Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की चाल तेज है और ये जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ है. सेंसेक्स की रफ्तार ज्यादा तेज है और निफ्टी थोड़ी सावधानी के साथ आगे बढ़ रहा है. पेटीएम का शेयर लगातार लोअर सर्किट पर है और आज भी 10 फीसदी की गिरावट के साथ 48.70 पैसे टूटकर 438.85 रुपये के लेवल पर है.


एनएसई इंडिया की वेबसाइट डाउन दिख रही


सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर एनएसई इंडिया की वेबसाइट डाउन दिख रही है और इसे खोला नहीं जा पा रहा है. एनएसई इंडिया की वेबसाइट डाउन होने से ट्रेडर्स और इंवेस्टर्स इसके लाइव इंडाइसेज और स्टॉक्स को ट्रैक करने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


सोमवार को शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स  183.48 अंक या 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 72,269.12 के लेवल पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 67.25 अंक या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 21,921 के लेवल पर ओपन हुआ है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के शेयरों को देखें तो इसके 30 में से 19 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं और 11 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स 6.83 फीसदी और एमएंडएम 1.72 फीसदी ऊपर हैं. सन फार्मा 1.43 फीसदी, टाटा स्टील 1.41 फीसदी चढ़े हैं. एनटीपीसी 0.92 फीसदी और एशियन पेंट्स 0.82 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं.


अपर सर्किट/लोअर सर्किट वाले शेयर


अपर सर्किट में 243 शेयर हैं और लोअर सर्किट में 74 शेयर्स हैं, पेटीएम का शेयर आज भी 10 फीसदी गिरकर लोअर सर्किट के साथ ही बना हुआ है.


एनएसई निफ्टी के शेयरों का हाल


निफ्टी 50 के 34 शेयर उछाल के साथ बने हुए हैं और 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स 7.56 फीसदी और बीपीसीएल 4 फीसदी की उछाल के साथ हरे निशान में बने हुए हैं. सन फार्मा 2.55 फीसदी और सिप्ला 2.4 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.


प्री-ओपनिंग में बाजार


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 216.36 अंक या 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 72301 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 244.25 अंक या 1.12 फीसदी की उछाल के साथ 22098 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.


ये भी पढ़ें


मुश्किलों में फंसी बायजूज़ के एंप्लाइज को राहत, जनवरी की सैलरी कुछ ऐसे दे पाए सीईओ बायजू रवींद्रन