Stock Market Opening: ऑटो शेयरों में उछाल के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी में थोड़ी तेजी देखी जा रही है और इसको महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर लीड कर रहा है. बैंक निफ्टी में गिरावट है और एफएमसीजी शेयर भी निचले दायरे में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार खुला तो तेजी के साथ था पर ओपनिंग के तुरंत बाद शॉर्ट कवरिंग के चलते सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के लाल निशान में फिसल गए हैं.


9.40 बजे बाजार का हाल


बाजार खुलने के 25 मिनट बाद बीएसई के सेंसेक्स में गिरावट देखी जा रही है और ये 73,468 पर आ गया है यानी 73500 के नीचे फिसल गया है. एनएसई का निफ्टी भी 22,363 पर आ गिरा है.


कैसी रही भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग


बीएसई सेंसेक्स में 47.59 अंकों की हल्की तेजी के साथ 73,711 के लेवल पर कारोबार खुला है. एनएसई निफ्टी 11.40 अंक चढ़कर 22,415 के स्तर पर ओपन हुआ है.


सेंसेक्स के शेयरों का कैसा है हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और केवल 10 शेयर ही उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. एमएंडएम 6.50 फीसदी की उछाल के साथ तेजी का परचम लहरा रहा है और टाटा मोटर्स 1.21 फीसदी ऊपर है. इनके अलावा एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाटा स्टील के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.


निफ्टी के शेयरों का हाल


एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयरों में बढ़त पर कारोबार हो रहा है जबकि 29 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. यहां भी एमएंडएम टॉप गेनर है और 6 फीसदी ऊपर है. ग्रासिम, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयरों में मजबूती है और ये शीर्ष के 5 शेयरों में से हैं. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों मे एलएंडटी, नेस्ले, ब्रिटानिया, अडानी पोर्ट्स और आयशर मोटर्स टॉप लूजर्स के तौर पर दिख रहे हैं.


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 408.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. बीएसई के 3556 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2187 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 1195 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 174 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं. यहां 212 शेयरों पर अपर सर्किट और 125 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा हुआ है.


ये भी पढ़ें


Microsoft China: अमेरिका-चीन विवाद, माइक्रोसॉफ्ट के इन सैकड़ों कर्मचारियों पर गिरी पहली गाज