Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में कल जोरदार गिरावट के बाद आज तेजी लौटती दिखी है जिससे निवेशकों को कुछ राहत मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बढ़त के हरे निशान के साथ हुई है. बैंक निफ्टी की शुरुआत में भी आज अच्छी उछाल देखी जा रही है और इसके लेवल करीब 300 अंक के पास चढ़े हैं. 


शेयर बाजार की कैसी रही शुरुआत


घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स आज 442.45 अंकों के उछाल के साथ 63,559 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 71.5 अंकों के उछाल के साथ 18,928 के लेवल पर ओपन हुआ है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और केवल 1 शेयरों में ही गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसमें एशियन पेंट्स का शेयर ही केवल 0.35 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. 


निफ्टी के शेयरों का हाल


निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है और 3 शेयर आज गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं. इसमें एशियन पेंट्स, आईटीसी और एचयूएल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.


सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर बाजार की तस्वीर


इस समय तक सेंसेक्स में 485.15 अंक या 0.77 फीसदी की उछाल के साथ 63,633 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है और एनएसई का निफ्टी 143.45 अंक या 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 19,000 के लेवल पर ट्रेड करता देखा जा रहा है.


सेक्टोरल इंडेक्स के अपडेट्स


सेक्टोरल अपडेट्स देखें तो आज निफ्टी के सभी 15 इंडेक्स में उछाल के साथ तेजी के हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा 1.93 फीसदी का उछाल रियल्टी सेक्टर में देखा जा रही है. मीडिया शेयरों में 1.64 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.36 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. ऑटो स्टॉक्स में 1.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.


आज बाजार की तेजी की खास  बातें


आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप की तेजी देखने को मिल रही है और इसके सपोर्ट से बाजार को अच्छा उछाल मिलने में मदद मिल रही है. सेंसेक्स के शेयरों में भी मिडकैप का अच्छा खासा हिस्सा है जो इसे ऊपर ले जाने में सहायता कर रहा है.


ये भी पढ़ें


RBI: क्रेडिट ब्यूरो 30 दिनों के भीतर करें शिकायत का समाधान, वरना देना होगा 100 रुपये हर दिन जुर्माना