Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट से उबरे हैं और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछल गया है. सेंसेक्स 58400 के पार निकल गया है. निफ्टी भी 17200 के नजदीक जाकर कारोबार करता दिखाई दे रहा है. बैंक निफ्टी में करीब 450 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और ये 1.12 फीसदी ऊपर है.
कैसे खुला बाजार
आज सुबह कारोबार की शुरुआत में एनएसई का निफ्टी 17,166.45 पर खुला है और बीएसई का सेंसेक्स 58,268.54 पर ओपन हुआ है.
सुबह 9.20 पर बाजार की चाल
सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 508.88 अंक या 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 58,409.07 पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 151.10 अंक या 0.89 फीसदी की उछाल के साथ 17,194.40 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है और इसमें एशियन पेंट्स, टाइटन, मारुति, एलएंडटी, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक के साथ इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, एसबीआई, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इंफोसिस, नेस्ले के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
निफ्टी के शेयरों में आज 50 में से 46 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और केवल 4 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. चढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आज अडानी एंटरप्राइजेज, टाइटन, मारुति, एशियन पेंट्स और अडानी पोर्ट्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल
शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी में 442 अंकों की जोरदार बढ़त आज देखी जा रही है और ये 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 39853 के लेवल पर कारोबार करता देखा जा रहा था.
ये भी पढ़ें