Stock Market Opening: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के असर से जहां कल अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट रही वहीं आज भारतीय शेयर बाजार भी जोरदार गिरावट पर खुले हैं. इसका अंदाजा पहले ही लगा लिया गया था जब फेड ने बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट्स में 0.75 फीसदी का इजाफा किया. निफ्टी आज 18,000 के नीचे फिसल गया है और सेंसेक्स 60500 तक नीचे आ गया है.

किन स्तरों पर खुले भारतीय शेयर बाजारआज बाजार की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 394.52 अंक यानी 0.65 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 60,511 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 114.50 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 17,968 पर खुल पाया है.

प्री-ओपन में बाजार की चालआज मार्केट की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार लाल निशान में ही नजर आ रहा है और ये फेडरल रिजर्व के फैसलों का असर है. प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 337 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60568 के लेवल पर था. वहीं एनएसई का निफ्टी 131 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17951 के लेवल पर बना हुआ था.

सेंसेक्स और निफ्टी का हालशुरुआती 10 मिनट में सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 15 शेयरों में तेजी है जबकि 35 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरसेंसेक्स के आज चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन, आईटीसी, एक्सिस बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और बजाज फाइनेंस के शेयरबाजार को तेजी के साथ चढ़कर सपोर्ट दे रहे हैं.

आज के गिरने वाले शेयरएमएंडएम, इंडसइंडस बैंक, टाटा स्टील, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक व एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, नेस्ले, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

बाजार पर क्या है जानकार की रायशेयरइंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बाजार 18000-18050 के लेवल पर खुल सकता है और दिन के कारोबार के लिए 17800-18200 की रेंज में कारोबार कर सकता है. आज बाजार के लिए नजरिया गिरावट का ही है. चढ़ने वाले सेक्टर में मीडिया, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और एनर्जी इंडेक्स शामिल रह सकते हैं. वहीं पीएसयू बैंक, रियलटी, ऑटो, इंफ्रा और आईटी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट रह सकती है.

आज के लिए टेक्निकल ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

खरीदारी के लिएः 18200 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 18280 स्टॉपलॉस 18150

बिकवाली के लिएः 18000  नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 17920 स्टॉपलॉस 18050

सपोर्ट       1 -18030सपोर्ट       2- 17975रेसिस्टेंस   1- 18160रेसिस्टेंस   2 -18230

बैंक निफ्टी पर टेक्निकल रायडॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी आज 40700-41200 के दायरे में कारोबार कर सकता है जबकि दिन के लिए इसका नजरिया गिरावट का ही है. बैंक शेयरों में आज गिरावट ही देखी जा रही है जो बैंक निफ्टी को नीचे खींच रही है.

बैंक निफ्टी पर टेक्निकल स्ट्रेटेजी समझें

खरीदारी के लिएः 41200 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 41400 स्टॉपलॉस 41100

बिकवाली के लिएः 41000 के नीचे बेचें, टार्गेट 40800 स्टॉपलॉस 41100

सपोर्ट       1- 40980सपोर्ट      2- 40815रेसिस्टेंस   1- 41395रेसिस्टेंस   2- 41640

ये भी पढ़ें

Twitter jobs: एलन मस्क का ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी का प्लान, करीब 3700 जॉब पर खतरा- रिपोर्ट