Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सपाट रही है. सेंसेक्स-निफ्टी भी लाल निशान में हैं और बैंक निफ्टी में 125 अंकों तक की गिरावट देखी गई है. बैंक निफ्टी में मुख्य रूप से आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की तेजी के दम पर सपोर्ट दिख रहा है. आईटी शेयरों में आज भी उछाल का रुख देखा जा रहा है और बीएसई के टॉप गेनर्स में आईटी स्टॉक्स हैं.


आज बाजार की ओपनिंग सपाट रही


आज घरेलू शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग देखी गई है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स नाममात्र की 3 अंकों की गिरावट के साथ 71,383 पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 15.55 अंक गिरकर 21,529 के लेवल पर खुला है.


बाजार के चढ़ने और गिरने वाले शेयर


स्टॉक मार्केट में बीएसई पर 2942 शेयरों में ट्रेड चल रहा है और इसमें 1711 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. 1127 स्टॉक्स में गिरावट छाई हुई है.


सेंसेक्स के शेयरों में कैसा है हाल


सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है जबकि 17 शेयरों को गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 1 फीसदी, टाइटन में 0.61 फीसदी, नेस्ले में 0.56 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.42 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.34 फीसदी और टीसीएस में 0.27 फीसदी की बढ़त देखी गई है. 


प्री-ओपनिंग में कैसी रही शेयर बाजार की चाल


मार्केट प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 24 अंक टूटकर 71362 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 18.15 अंक गिरकर 21526 के लेवल पर था.


एशियाई-अमेरिकी बाजारों से सुस्त संकेत भी बने वजह


आज सुबह भारतीय बाजार से पहले खुलने वाले एशियाई बाजारों में सुस्ती देखी जा रही है. जापान के निक्केई को छोड़कर बाकी सभी मार्केट जैसे चीन का शंघाई कंपोजिट, हॉन्कॉन्ग का हैंगसैंग, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स और कोरिया का कोस्पी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं कल रात अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए और नैस्डेक मामूली चढ़कर बंद हुआ था.


ये भी पढ़ें


Vibrant Gujarat Summit 2024: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आज होगी शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें A टू Z जानकारी