Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है और बैंक निफ्टी से बाजार को सपोर्ट मिला है. बैंक निफ्टी के साथ मीडिया, एफएमसीजी के अलावा ऑटो शेयरों की मदद से इसको ऊपर चढ़ने का अवसर मिल रहा है. आज टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होने वाली है. सभी निवेशकों को सुबह 10 बजे का इंतजार है जब टाटा टेक के शेयरों का स्टॉक मार्केट में आगाज होगा.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 61.30 अंकों की तेजी के साथ 66,963 के स्तर पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 11.90 अंक ऊपर रहकर 20,108 के लेवल पर ओपन हुआ है.


सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर


सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 12 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. टॉप गेनर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 2.05 फीसदी चढ़ा है और इसके ताजा अधिग्रहण की खबर से स्टॉक में बढ़त आई है. एमएंडएम 1.91 फीसदी तो एक्सिस बैंक 1.52 फीसदी ऊपर है. विप्रो 0.95 फीसदी चढ़ा है और एचयूएल मे 0.85 फीसदी का उछाल है.


निफ्टी के शेयरों का हाल


निफ्टी के 50 में से 35 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 15 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में हीरो मोटोकॉर्प आज भी ऊपर है और 3.16 फीसदी उछला है. अल्ट्राटेक सीमेंट 1.78 फीसदी की बढ़त पर है. बीपीसीएल 1.66 फीसदी, एसबीआई लाइफ 1.45 फीसदी और एमएंडएम का शेयर 1.24 फीसदी की अच्छी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.


निफ्टी के टॉप लूजर्स 


अडानी स्टॉक्स मे आज गिरावट है और अडानी एंटरप्राइजेज 1.40 फीसदी टूटा है. अडानी पोर्ट्स भी 0.75 फीसदी नीचे है. हिंडाल्को 1.09 फीसदी तो टाटा मोटर्स 0.76 फीसदी फिसला है. एनटीपीसी 0.72 फीसदी लुढ़का है.


प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 58.20 अंक की बढ़त के साथ 66960 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 1.15 अंक की नाममात्र की बढ़त के साथ 20097 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें 


सीमेंट सेक्टर के लिए कैसा रहने वाला है आने वाला समय, घर बनाने वालों को मिलेगी राहत या जूझेंगे महंगे रेट से- डिटेल में जानिए