Stock Market Opening: आज बाजार की शुरुआत लगभग सपाट हुई है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 19.45 अंक यानी 0.11 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17,756.40 पर खुला है. वहीं बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 10.04 अंक या 0.17 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 59,746.80 पर खुला है. 


शुरुआती 10 मिनट में सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बाजार खुलने के शुरुआती 10 मिनट में ही बाजार में उछाल देखा जा रहा है और सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. बीएसई का सेंसेक्स 60,000 के ऊपर चला गया है. इसने 60,018 का लेवल छू लिया है. वहीं निफ्टी ने 17800 का लेवल पार कर लिया है और ये 68 अंकों की उछाल के साथ के लेवल पर आ गया है.



सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 12 शेयरों में गिरावट है.


आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स में आज एचडीएफसी टॉप गेनर है और इसके साथ एनटीपीसी, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, विप्रो, भारती एयरटेल, टाइटन, एचडीएफसी, आईटीसी, एचयूएल, एलएंडटी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.


प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी मिलाजुला कारोबार दिखा रहे थे. निफ्टी हरे निशान में तो सेंसेक्स लाल निशान में दिखाई दे रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 10.45 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 59746 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 19.45 अंक यानी 0.11 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 17756 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 


जानकार की बाजार पर राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार की शुरुआत 17750-17800 के बीच में हो सकती है और आज के लिए निफ्टी 17600-17900 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. आज स्टॉक मार्केट के ऊपरी जोन में ही ट्रेड करने की संभावना है, आज मेटल, रियलटी, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखाने की उम्मीद है और आईटी, ऑटो, एफएमसीजी सेक्टर के कमजोरी दिखाने की संभावना है. 


आज के लिए शेयर बाजार की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 17750 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 17830 स्टॉपलॉस 17700


बिकवाली के लिएः 17600  के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 17520 स्टॉपलॉस 17650


आज बैंक निफ्टी के लिए जानकार की राय
डॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी आज 41300-41400 के बीच के लेवल पर खुल सकता है और दिन में इसके 41000-41600 के बीच की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. आज बैंक निफ्टी के ऊपरी दायरे में ही ट्रेड करने की उम्मीद है.


बैंक निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 41300 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 41500 स्टॉपलॉस 41200


बिकवाली के लिएः 41200 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 41000 स्टॉपलॉस 41300


सपोर्ट    1- 41148
सपोर्ट    2- 40997
रेसिस्टेंस   1- 41481
रेसिस्टेंस   2- 41663


ये भी पढ़ें


Petrol Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में दर्ज की गई गिरावट! क्या आपको मिलेगा सस्ते पेट्रोल-डीजल का फायदा, चेक करें लेटेस्ट रेट्स