Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज ठंडी है और बाजार में ज्यादा हलचल नहीं देखी जा रही है. आज बाजार की ओपनिंग तेजी के साथ हरे निशान में तो हुई है लेकिन उछाल का रुख नहीं दिखा है. बैंकों में पीएसयू बैंक थोड़ी रिकवरी दिखा रहे हैं. एफएमसीजी सेक्टर करीब एक फीसदी ऊपर है और ऑयल एंड गैस शेयर भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 77.76 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 73,973 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 47.05 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 22,489 के लेवल पर ओपन हुआ है. 


बीएसई सेंसेंक्स के शेयरों का हाल जानें


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 16 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है. एफएमसीजी सेक्टर के शेयर टॉप गेनर्स बने हुए हैं और एचयूएल 2.61 फीसदी चढ़कर सबसे ऊपर है. नेस्ले 1.82 फीसदी तो आईटीसी 1.50 फीसदी ऊपर हैं. एशियन पेंट्स, विप्रो, एसबीआई और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी बढ़त बनी हुई है वहीं टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टीसीएस, सन फार्मा के शेयरों में भी बढ़त बनी हुई है.


निफ्टी के शेयरों का अपडेट जानें


निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 23 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. आज निफ्टी ने 22,500 का लेवल लगभग छू ही लिया था और इसका डे हाई 22,499.05 पर था. निफ्टी के टॉप गेनर्स में एफएमसीजी शेयर ही चमक रहे हैं और एचयूएल 3.13 फीसदी चढ़ा है. नेस्ले ने 2.02 फीसदी तो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 1.99 फीसदी की बढ़त ली हुई है. आईटीसी 1.77 फीसदी और कोल इंडिया 1.65 फीसदी ऊपर हैं.


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 403.14 लाख करोड़ रुपये का हो गया है जबकि कुल 2975 शेयरों में ट्रेड हो रहा है. इसमें से 1347 शेयर ऊपर हैं और 1518 शेयर नीचे हैं.110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. 88 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 56 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा हुआ है. 


ये भी पढ़ें


SEBI ने NSE की एप्लीकेशन को खारिज किया, शेयर बाजार के कारोबारी घंटे नहीं बढ़ेंगे