Stock Market Opening: नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार की चाल में मामूली तेजी है. नए ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी धीमी गति से ऊपर चढ़ रहे हैं. SGX Nifty की थोड़ी तेजी से भी संकेत मिल गया था कि आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती है. 


कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग


आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 103.95 अंक या 0.17 फीसदी की उछाल के साथ 61,158.24 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 51.60 अंक यानी 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 18,120.60 के लेवल पर खुला है.


एफएमसीजी शेयरों में मजबूती


आज एफएमसीजी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और मैरिको का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की उछाल पर बना हुआ है और सेक्टर को मजबूती दे रहा है. इसके अलावा एफएमसीजी पैक में कुल मिलाकर 0.70 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी के अन्य सेक्टर्स की बात की जाए तो 1.10 फीसदी की तेजी रियल्टी शेयरों में है. बैंक निफ्टी 0.77 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज 0.74 फीसदी की बढ़त पर हैं.


बाजार के तेजी और गिरावट वाले शेयर


एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो की बात करें तो शुरुआती कारोबार में 1299 शेयरों में तेजी है और करीब 350 के आसपास शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर


सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में उछाल के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है और केवल 2 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और 10 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयर्स


इंडसइंड बैंक 3.67 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और एमएंडएम डेढ़ फीसदी चढ़ा है. कोटक महिंद्रा बैंक 1.46 फीसदी ऊपर है. बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस दोनों 1.25 फीसदी से ऊपर हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में मजबूती के साथ हरा निशान देखा जा रहा है.


मार्केट प्री-ओपनिंग में कैसा था ट्रेड


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में आज घरेलू शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी जा रही थी. एनएसई का निफ्टी 46.70 अंक यानी 0.26 फीसदी चढ़कर 18115.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 48.81 अंक यानी 0.08 फीसदी की उछाल के साथ 616103.10 अंक के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.


ये भी पढ़ें


Loan Against Life Insurance: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर लिया है लोन, अब क्रेडिट कार्ड से नहीं कर सकते रिपेमेंट