Stock Market Opening: शेयर बाजार में लगातार चार दिनों से गिरावट का दौर जारी है. आज शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में भारी गिरावट के बावजूद बाजार खुलने के समय सुधार देखने को मिला है. हालांकि बाजार की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है.
कैसा खुला बाजारआज बाजार की ओपनिंग में सेंसेक्स 177.98 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 58,853 पर कारोबार ओपन हो रहा है. निफ्टी में 52.05 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के बाद 17,525 पर कारोबार खुला है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हालसेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर ही सिर्फ तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 16 शेयरों में तेजी है और बाकी 33 शेयरों में गिरावट हावी है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 38677 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज के चढ़ने वाले शेयरआज के बाजार में सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईटीसी, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी ही हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं.
आज के गिरने वाले शेयरपावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, विप्रो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा स्टील, इंफोसिस और टीसीएस, टेक महिंद्रा, नेस्ले, मारुति सुजुकी में भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
प्री-ओपन में कैसी रही बाजार की चालआज के कारोबार के प्री-ओपनिंग सेशन में भी गिरावट के साथ ही शुरुआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स 225 अंक टूटकर 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 58805 के लेवल पर था. वहीं एनएसई का निफ्टी 501 अंक की भारीभरकम गिरावट के साथ यानी 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 17075 के लेवल पर बना हुआ था. SGX Nifty में 68 अंक की गिरावट के साथ 17549 के लेवल पर कारोबार दिखाई दे रहा था.
ये भी पढ़ें
GDP: पहली तिमाही का जीडीपी डेटा अगले हफ्ते, RBI का अनुमान-आर्थिक वृद्धि दर 16.2 फीसदी रहेगी