Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार के लिए ये हफ्ता एक्सपायरी का वीक है और आज इस हफ्ते का पहला कारोबारी सेशन है. इसमें कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों 0.45 फीसदी के आसपास की गिरावट के साथ खुले हैं. बैंकिंग और मेटल शेयरों की गिरावट के साथ लार्जकैप शेयरों में कमजोरी है और इसने बाजार को नीचे खींचा है. 

कैसे खुला बाजारआज हफ्ते के पहले कारोबार सेशन में बाजार की शुरुआत धीमी ही हुई है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 285.07 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 59,361 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों का इंडेक्स 75.55 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 17,682 पर ओपन हुआ है. 

सेंसेक्स और निफ्टी की तस्वीरआज के सेशन में सेंसेक्स के 30 में से 4 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और बाकी 26 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी चल रहा है. निफ्टी के 50 में से सिर्फ 6 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है, बाकी 44 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और ये 518 अंक टूटकर यानी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 38467 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 

आज सेक्टोरियल इंडेक्स का क्या है हालएफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट ही दिखा रहे हैं. गिरावट के दायरे में देखें तो सबसे ज्यादा 2 फीसदी रियलटी शेयर टूटे हैं. इसके बाद 1.47 फीसदी की गिरावट पीएसयू बैंक सेक्टर में देखी जा रही है. ऑटो इंडेक्स 1.37 फीसदी, बैंक 1.33 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.32 फीसदी और मीडिया शेयर 1.30 फीसदी फिसले हैं. 

आज के चढ़ने वाले शेयर्ससेंसेक्स में आज एचयूएल, आईटीसी, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी में ब्रिटानिया और आईटीसी, एचयूएल और पावरग्रिड के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है. 

आज के गिरने वाले शेयरों के नामसेंसेक्स में एनटीपीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस के साथ एलएंडटी, टाइटन, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा भी नीचे गिरे हैं. आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट का लाल रंग हावी है.

प्री-ओपन में कैसा था बाजार का हालआज की प्री-ओपनिंग में बाजार का ट्रेड मिलाजला देखा जा रहा था. आज बीएसई का सेंसेक्स 626 अंकों की गिरावट के साथ 59019 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 106 अंक ऊपर था और 17864 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें

UPI: अच्छी खबर! UPI सर्विसेज के लिए चार्ज लगाने का कोई विचार नहीं, वित्त मंत्रालय ने किया साफ

Petrol Diesel Rate: फिर 95 डॉलर तक गिरा क्रूड, आज देश में कैसे हैं पेट्रोल डीजल के रेट, जानें