Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार की चाल सुस्त नजर आ रही है और ये गिरावट के साथ ही खुला है. हालांकि बाजार खुलने के 2 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल से हरे निशान में आते दिखे थे. कुल मिलाकर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है. 


कैसे खुला बाजार
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 167.47 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 57,752.50 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 17,144 पर खुला है.


क्या है वित्तीय जानकारों की राय
शेयरइंडिया के वीपी हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि बाजार के 17050-17100 के आसपास खुलने के बाद दिन के कारोबार में 16900-17200 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. आज बाजार के लिए नजरिया गिरावट का ही है और बैंक, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक के साथ फाइनेंशियल शेयरों के तेजी पर कारोबार करने की उम्मीद है. इसके अलावा एनर्जी, रियल्टी, मीडिया, ऑटो और मेटल शेयरों में कमजोरी दिखाने की संभावना है.


सपोर्ट    1 -17120
सपोर्ट    2- 17050
रेसिस्टेंस    1- 17300
रेसिस्टेंस    2 -17415


आज के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिए: 17200 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 17280 स्टॉपलॉस 17150


बिकवाली के लिए: 17000 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 16920 स्टॉपलॉस 17050


आज के चढ़ने वाले शेयर
आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों की संख्या 11 है और 39 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों के साथ डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ के नाम हैं.  


आज के गिरने वाले शेयरों के नाम
एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एलएंडटी और बीपीसीएल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आज देखी जा रही है.


सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, रियल्टी सेक्टर्स में आज गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बैंक शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
आज प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 288 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 57631 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 91.25 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17094 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


PM Kisan: किसानों को दीवाली का तोहफा, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त आज जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी