Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे हैं. बैंक निफ्टी 455 अंक या 0.91 फीसदी की जोरदार मजबूती के साथ 50612 के लेवल पर ओपन हुआ है. आईटी इंडेक्स में शानदार 2 फीसदी की उछाल है और ये 750 अंकों से भी ज्यादा ऊपर है. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ की लिस्टिंग भी सुबह 10 बजे होगी और भले ही इसका जीएमपी जीरो से नीचे है लेकिन शेयर बाजार की दमदार ट्रेडिंग से शायद शानदार लिस्टिंग देखने को मिल सकती है. 

किन स्तर पर हुई स्टॉक मार्केट की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 1098 अंक या 1.39 फीसदी की उछाल के साथ 79,984.24 पर जाकर खुला है और ये शानदार ओपनिंग है. एनएसई का निफ्टी 269.85 अंक या 1.12 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 24,386 पर ओपन हुआ है. ओपनिंग मिनटों में ही निफ्टी ने 24,405 का डे हाई यानी दिन का उच्च स्तर बना लिया है.

शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 4 लाख करोड़ रुपये तुरंत बढ़ी 

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 450.20 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो गुरुवार को 445.77 लाख करोड़ रुपये पर था. इस तरह ओपनिंग के साथ ही निवेशकों की संपत्ति में 4.43 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है.

सेंसेक्स में हरियाली का जलवा

बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बढ़त का हरा रंग देखा जा रहा है और एक भी शेयर लाल निशान में नहीं है. सेंसेक्स के टॉप 5 शेयरों में से शुरुआती तीन शेयर आईटी इंडेक्स से हैं और टेक महिंद्रा टॉप गेनर के तौर पर 2.12 फीसदी ऊपर है. इंफोसिस और एचसीएल टेक इसके पीछे हैं और करीब 2 फीसदी तक ऊपर हैं.

प्री-ओपनिंग में कैसा था बाजार

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 1040.78 अंक या 1.32 फीसदी की उछाल के साथ 79927 पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 219.05 अंक या 0.91 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 24336 पर कारोबार कर रहा था. इस तरह प्री-ओपन से ही स्टॉक मार्केट की शानदार ओपनिंग के संकेत मिल चुके थे.

ये भी पढ़ें

Job: रिज्यूमे रखें तैयार, 10 लाख एंप्लाइज और ढाई लाख कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स की भर्ती इसी त्योहारी सीजन करेगी ये इंडस्ट्री