Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की शुरुआत में आज आईटी शेयर तेजी के साथ खुले थे पर बाजार खुलते ही ये लाल निशान में आ गए हैं. आज ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स (Tata Motors) 5-5.5 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और टॉप गेनर बना हुआ है. 


कैसे खुला शेयर बाजार


शेयर बाजार की आज की चाल हल्की तेजी पर बनी हुई है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 26.01 अंक चढ़कर 59,858 पर खुलने में कामयाब रहा है. एनएसई का निफ्टी 35.75 अंक यानी 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 17,634 पर खुला है. 


टाटा मोटर्स चढ़ा 7 फीसदी ऊपर


कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही टाटा मोटर्स में 7 फीसदी की जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. ऑटो सेक्टर में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है और टाइटन में 1.78 फीसदी और एलएंडटी में 1.20 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है. एनटीपीसी 1.17 फीसदी की बढ़त पर है और एमएंडएम 0.96 फीसदी की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. मारुति सुजुकी के शेयर 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहे हैं. 


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बढ़त का हरा निशान हावी है तो 14 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और 19 शेयरों में कमजोरी के साथ लाल निशान में ट्रेड चल रहा है.


SGX Nifty की चाल


एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) की चाल आज बेहद शानदार नजर आ रही थी और ये बाजार खुलने से ठीक पहले 98 अंक या 0.55 फीसदी की उछाल के साथ 17850 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


मार्केट प्री-ओपनिंग में बाजार की रफ्तार


घरेलू शेयर बाजार के प्री-ओपनिंग ट्रेड में आज बाजार हरे निशान में ही नजर आ रहा था. सेंसेक्स और निफ्टी हल्की तेजी मेंटेन कर रहे थे. 


ये भी पढ़ें


IOB Interest Rate: इंडियन ओवरसीज बैंक ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया-सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें भी बदलीं, जानें नए रेट्स