Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) में आज जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की ओपनिंग देखी जा रही है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) में 350 अंकों से ज्यादा का उछाल नजर आ रहा है. शेयर बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 58,171.93 के लेवल पर ओपनिंग मिनट में दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स में 363.35 अंक यानी 0.63 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है. 

ओपनिंग में निफ्टी की चालबाजार खुलते ही एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 17400 की तरफ बढ़ रहा है. आज बाजार की ओपनिंग में निफ्टी 103 अंकों की उछाल के साथ 17370 के लेवल पर खुला है.

बाजार में आईटी, ऑटो और बैंकिंग की तिकड़ी में उछालशेयर बाजार में आज खुलने के तुरंत बाद आईटी, ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. निजी बैंक और पीएसयू बैंक दोनों ही अच्छे उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस समय सारे सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी में चौतरफा लिवालीनिफ्टी में चौतरफा खरीदारी का रुझान देखा जा रहा है और इसके 50 में से 47 शेयरों में तेजी के साथ यानी हरे निशान में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. इसका अर्थ है कि सिर्फ 3 शेयर ही गिरावट के लाल निशान में हैं. 

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरएनटीपीसी और सन फार्मा को छोड़कर बाकी सभी निफ्टी के शेयर बढ़त पर हैं. आईओसी में 2.5 फीसदी का उछाल है. बजाज ऑटो और एचसीएल टेक 1.9-1.9 फीसदी ऊपर हैं. टाइटन में 1.86 फीसदी और हिंडाल्को में 1.85 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. 

प्री-ओपनिंग में बाजारप्री-ओपनिंग में बाजार आज शानदार तेजी के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा की तेजी प्री-ओपनिंग में दिखाई दे रही है. 9 बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स 354 अंक यानी 0.61 फीसदी की उछाल के साथ 58,163 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है. निफ्टी में 17367 के लेवल पर ट्रेड चल रहा है और ये पूरे 100 अंक ऊपर है.

ये भी पढ़ें

Property Sale: सेबी करेगा इन बिजनेस की प्रॉपर्टी को सस्ते में नीलाम, जानें कब होगा ये ऑक्शन

View on Budget: नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, आगे चलकर Fuel और कमोडिटी के दाम नीचे आएंगे