Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज शांत ओपनिंग रही है और सेंसेक्स की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी सपाट ओपनिंग के साथ ही दिखाई दिया है. मीडिया, मेटल, रियलटी और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है जबकि बैंक निफ्टी आरंभ से ही हरे निशान में देखा जा रहा है.


कैसी रही स्टॉक मार्केट ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 18.14 अंकों की गिरावट के साथ 71,410 पर स्टॉक मार्केट ओपनिंग देखी गई है. वहीं एनएसई का निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ 21,727 के लेवल पर खुला है.


सपाट ओपनिंग के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी रिकवरी


घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. सपाट शुरुआत के बाद 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 122.61 अंक चढ़कर 71,551.04 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 45.45 अंक बढ़कर 21,763.40 अंक पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी (एफआईआई) ने बीते कल 4933.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.


सेंसेक्स की कंपनियों में कैसा रहा हाल


सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई. भारती एयरटेल, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.


निफ्टी के शेयरों की तस्वीर सुधरी


निफ्टी के शेयरों को देखें तो एनएसई के 2446 शेयरों के ट्रेड में 546 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 1781 शेयरों में गिरावट का आलम बना हुआ है. निफ्टी के 50 में से 23 शेयर तेजी के साथ दिखाई दे रहे हैं और 26 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.


आज ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिले थे


अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. आज सुबह दूसरे एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में दिख रहे थे. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में ट्रेड कर रहा था. 


ये भी पढ़ें


PM-MKSSY: केंद्र सरकार की नई स्कीम से मछुआरों, किसानों को सस्ते लोन, 1.7 लाख जॉब के मौके सहित ढेरों फायदे