Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज एकदम सपाट हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी तो एकदम कल के ही लेवल पर है और सेंसेक्स 10 अंक नीचे खुला है. आरबीआई ने कल बजाज फाइनेंस पर एक कड़ा फैसला लिया जिसके असर से बजाज ट्विंस के शेयर जोरदार गिरावट पर खुले हैं. 


आज ऐसी रही बाजार की ओपनिंग


आज बीएसई का सेंसेक्स 10.06 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 65,665 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी बिलकुल सपाट खुला है और 19,674 के लेवल पर ओपन हुआ जबकि कल ये 19675 पर बंद हुआ था.


बजाज फाइनेंस में जबरदस्त गिरावट


कल आरबीआई के बजाज फाइनेंस पर लिए गए फैसले के असर से बजाज फाइनेंस के शेयर में जबरदस्त गिरावट आई है. ओपनिंग के समय बजाज फाइनेंस 3.93 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 6940 रुपये के लेवल पर आ गया है और इस तरह इसने 7000 रुपये का लेवल तोड़ा है.


सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से केवल 9 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 21 शेयरों में गिरावट हावी है. वहीं निफ्टी के 50 में से सिर्फ 15 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है जबकि 35 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एनटीपीसी 1.70 फीसदी और टीसीएस 0.71 फीसदी ऊपर हैं. टाटा मोटर्स 0.46 फीसदी, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक में 0.42 फीसदी की तेजी बनी हुई है.


बैंक निफ्टी में कैसी है तस्वीर-अन्य सेक्टर्स का भी हाल जानें


बैंक निफ्टी भी सपाट चाल दिखा रहा है और 22.80 अंक गिरकर 44178 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड गैस सेक्टर में केवल थोड़ी तेजी है और ये 0.89 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा 0.56 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. ऑटो, आईटी, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है.


प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 46.43 अंक की गिरावट के साथ 65629 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 2.90 अंक की नाममात्र की गिरावट के साथ 19672 के लेवल पर बना हुआ था. 


बुधवार को कैसी रही थी क्लोजिंग


बुधवार को कारोबार खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स 742 अंकों के उछाल के साथ 65,675 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 232 अंकों के उछाल के साथ 19,675 के लेवल पर बंद हुआ था. निफ्टी में कल दिखी तेजी किसी एक दिन में दिखी सबसे बड़ी बढ़त थी जो 31 मार्च 2023 के बाद आई है.


ये भी पढ़ें


भारत की बड़ी आबादी ट्रेन के जनरल और स्लीपर कोच में करती है सफर, आंकड़ों से हुआ खुलासा