Stock Market Today: जुलाई के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला. इसके पीछे वजह टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे आईटी स्टॉक्स में भारी बिकवाली रही. शुरुआती कारोबार में बीएसई और सेंसेक्स दोनों में गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 306 अंक या 0.38 परसेंट गिरकर 81,155 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 93 अंक या 0.37 परसेंट लुढ़ककर 24,744 पर कारोबार करता नजर आया. 

एनएसई में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.28 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.58 परसेंट की भारी गिरावट देखी गई. निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जो 1.4 परसेंट तक फिसल गया. वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में भी 1 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखी गई. 

एशियाई बाजारों का मिला-जुला रूख

सोमवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला रूख देखने को मिला. इस दौरान निवेशकों को स्टॉकहोम में आज शाम शुरू होने वाली अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस वार्ता की अगुवाई अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग करेंगे, जिसमें टैरिफ को तीन और महीनों के लिए टालने पर बातचीत हो सकती है.

फॉक्स बिजनेस को दिए एक इंटरव्यू में बेसेंट ने मौजूदा व्यापार युद्धविराम को आगे बढ़ाने को लेकर उम्मीद जताई है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वार्ता में व्यापक भू-राजनीतिक मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा, जिसमें रूस और ईरान से चीन की तेल खरीद भी शामिल है. यूरोपीय यूनियन (EU) के साथ ट्रेड डील फाइनल होने के तुरंत बाद यह वार्ता की जा रही है.

ट्रंप ने पहले ईयू पर 30 परसेंट टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जबकि समझौते के बाद अब ईयू से अमेरिका आयात होने वाले सामानों पर 15 परसेंट टैरिफ लगाया जाएगा. इससे निवेशकों का उत्साह है. शुरुआती कारोबार में जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.43 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है थी,  टॉपिक्स में 0.19 परसेंट की गिरावट आई है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31 परसेंट नीचे रहा. इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.4 परसेंट तक उछला. 

अमेरिकी बाजार में हलचल 

टैरिफ पर तनाव कम होने की वजह से एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में अमेरिकी इक्विटी वायदा कीमतों में तेजी आई. नतीजा यह रहा कि  S&P 500 फ्यूचर्स में 0.39 परसेंट की तेजी आई. नैस्डैक 100 फ्यूचर्स भी 0.53 परसेंट ऊवर चढ़ गया. इसी तरह से डाउ जोंस वायदा भी 156 अंक या 0.35 परसेंट की तेजी से आगे रहा. शुक्रवार को, तीनों प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए और साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई. S&P 500 0.40 परसेंट बढ़कर 6,388.64 पर, नैस्डैक कंपोजिट 0.24 परसेंट बढ़कर 21,108.32 पर और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 208.01 अंक या 0.47 परसेंट बढ़कर 44,901.92 पर बंद हुआ. 

ये भी पढ़ें: 

रेपो रेट में कटौती, US से ट्रेड डील और देश की आर्थिक रफ्तार... RBI की मोनेट्री कमेटी ने बताई पूरी स्ट्रैटजी