मुंबईः घरेलू शेयर बाजार के लिए आज नए हफ्ते की शुरुआत भी भारी गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.


कैसे खुला बाजार
शुरुआती गिरावट के चलते बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1550 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ यानी 4.60 फीसदी नीचे 32, 426,47 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी शुरुआत में ही 432.35 अंक यानी 4.34 फीसदी की गिरावट के साथ 9522.85 पर कारोबार कर रहा था.


प्री-ओपन में बाजार
भारतीय बाजार में प्री-ओपन सेशन में मार्केट में गिरावट ही रही और एसजीएक्स निफ्टी भारी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी ने भी सुस्ती के साथ ही खुलने के संकेत दिए. साफ है कि कोरोना वायरस के चलते वैश्विक बाजारों की गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया. प्री-ओपन संकेतों से साफ था कि बाजार नीचे ही खुलेगा.


रुपये की कमजोर शुरुआत
सोमवार के कारोबार में रुपये की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है और डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसा की गिरावट के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में ही रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा था और डॉलर के मुकाबले रुपया 73.92 के मुकाबले 74.06 पर था.


एशियाई बाजारों में भी दिखी गिरावट
घरेलू बाजार अपने संकेत एशियाई बाजार से लेता है और आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट के साथ ही ट्रेडिंग देखी गई.