Stock Market Opening: आज शेयर बाजार की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है और सेंसेक्स में 722.92 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 58,022.17 पर कारोबार शुरू हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 400 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड शुरुआती कारोबार में ही देखा गया. निफ्टी में 192-193 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई और इसमें सारे 50 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए. सुबह 9ः23 पर निफ्टी 17293 पर कारोबार कर रहा था और ये इसी समय पर 240 अंकों की गिरावट के साथ दिखा.


प्री-मार्केट ओपनिंग में भी दिखी भारी कमजोरी
आज प्री-ओपनिंग में बाजार में भारी कमजोरी देखी गई और सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई. सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर सेंसेक्स 540.3 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 58,254.79 पर कारोबार करता देखा गया.


एशियाई बाजारों की भी लाल निशान में ट्रेडिंग का दिखा असर
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग और ताइवान मार्केट के ट्रेडिंग पैटर्न को देखा जाए तो ये सभी लाल निशान में कारोबार करते देखे जा रहे हैं. इनका असर भी घरेलू बाजार पर दिखा है. 


सिर्फ फार्मा इंडेक्स में तेजी के हरे निशान में ट्रेडिंग 
बाजार में आज सिर्फ फार्मा इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार होता हुआ दिखा और फार्मा इंडेक्स में 20 में से 15 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी अपोलो हॉस्पिटल्स में देखी गई. फार्मा के 20 में से 5 शेयरों में ही गिरावट दिखी लेकिन आज इस सेक्टर को फोकस में रखा जा सकता है. बाजार के जानकार आज फार्मा के साथ केमिकल शेयरों में भी तेजी का रुख रहने की उम्मीद जता रहे हैं. आज गिरते बाजार में कैडिला हेल्थकेयर 2.3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता देखा गया और इसमें निवेशक अच्छा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. 



यह भी पढ़ें:


Xplained: जानिए कैसे दूसरे देशों में क्रिप्टोकरेंसी को किया जाता है रेग्युलेट


Cryptocurrency News: रिजर्व बैंक की डिजिटल करेंसी जल्द आएगी, कैसे होगी क्रिप्टोकरेंसी से अलग, यहां जानें