Investors Wealth On Rise: नया वित्त वर्ष 2023-24 शेयर बाजार में निवेश करने वाले घरेलू से लेकर विदेशी निवेशकों के अब तक बेहद शानदार रहा है. 20 मार्च 2023 के बाद से भारतीय शेयर बाजार ने यूटर्न लिया और उसके बाद से लेकर आजतक बाजार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. बीते ढाई महीनों में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में बंपर उछाल देखने को मिला है. निवेशकों ने इस अवधि में 33 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति जोड़ा है. 


बुधवार का सत्र बहुत की खास था. क्योंकि सेंसेक्स 2023 में पहली बार 63,000 के लेवल को पार करने में सफल रहा तो निफ्टी भी इस वर्ष पहली बार 18,700 अंकों को पार कर पाया. सेंसेक्स अपने लाइफटाइम हाई से 440 तो निफ्टी केवल 160 अंक दूर है. और बाजार के जानकारों का मानना है कि जिस तरह बाजार में देसी विदेशी निवेशक निवेश कर रहे हैं ऐसे में जल्द ही बाजार इन ऐतिहासिक स्तरों को पार कर सकता है. 


20 मार्च 2023 को बीएसई सेंसेक्स 57,000 के लेवल तक जा लुढ़का था तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी घटकर 16,828 के लेवल तक नीचे गिर गया था. इन स्तरों से सेंसेक्स में 6,000 तो निफ्टी में 1900 अंकों का उछाल आ चुका है.  विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खऱीदारी के चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन जो 20 मार्च 2023 को घटकर 255.64 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका था. वो अब बढ़कर 289.07 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है. यानि इस अवधि में बाजार में निवेशित निवेशकों की संपत्ति में 33.43 लाख करोड़ रुपये का इजाफा आ चुका है. 


मई महीने में विदेशी निवेशकों की तरफ से सबसे ज्यादा निवेश देखने को मिला है. विदेशी निवेशकों ने मई में 27,856.48 करोड़ रुपये निवेश किया है. हालांकि घरेलू निवेशकों ने 3306 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. लेकिन बुधवार 7 जून को विदेशी निवेशकों ने 1383 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदें हैं तो घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 392 करोड़ रुपये की बाजार में शुद्ध खरीदारी की है.  


ये भी पढ़ें 


Pensioners Life Certificate: पेंशनर्स अब किसी भी बैंक ब्रांच में जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट! RBI कमिटी की सिफारिश