भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट का दौर जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद मंगलवार दोपहर भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. दोपहर 1:41पर सेंसेक्स 1,038 अंकों की गिरावट के साथ 1.25 फीसदी नीचे था, जबकि निफ्टी 327 अंकों की गिरावट के साथ 1.3 फीसदी टूट गया. मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में 3.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.
टैरिफ का असर दिखा
डोनाल्ड ट्रंप ने एल्यूमिनियम पर टैरिफ को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है, जो 4 मार्च से लागू होगा. यह टैरिफ अमेरिका के सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयात पर लागू होगा, जिसमें कनाडा और मैक्सिको जैसे प्रमुख आपूर्तिकर्ता भी शामिल हैं. इन टैरिफ का मकसद कुछ देशों, जैसे चीन और रूस, द्वारा मौजूदा शुल्क से बचने की कोशिशों को रोकना है. ट्रंप का दावा है कि इससे अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
भारत पर कितना असर
भारत अमेरिका को बहुत कम मात्रा में स्टील निर्यात करता है, लेकिन एल्युमिनियम के मामले में स्थिति अलग है. भारत दुनिया का एक बड़ा एल्युमिनियम उत्पादक है और अमेरिका उसका सबसे बड़ा खरीदार है. इस टैरिफ के कारण भारत के एल्युमिनियम निर्यात पर असर पड़ सकता है. उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि भारतीय कंपनियां, जैसे वेदांता और हिंडाल्को, समय के साथ नए बाजार खोज लेंगी, लेकिन तब तक उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. सबसे बड़ी बात कि ये फैसला ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 11 फरवरी को अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली का भी है असर
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का एक बड़ा कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में एफपीआई ने 78,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के शेयर बेच दिए. वहीं, 10 फरवरी तक, एफपीआई ने 7,342 करोड़ रुपये की निकासी कर ली. जनवरी 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 23 में से 22 कारोबारी सत्रों में बिकवाली की. नतीजतन, भारतीय शेयर बाजार लगातार गिर रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Adani पर एक्शन गलत! अमेरिका के 6 सांसदों नें उठाया सवाल, बाइडेन सरकार के फैसले की होनी चाहिए जांच