Stock Market Closing: फरवरी का आखिरी ट्रेडिंग सेशन बढ़त पर बंद हुआ है और निफ्टी 22 हजार के पास क्लोज हुआ है. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त पर ट्रेड क्लोज हुआ है. आईटी, मीडिया और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर निफ्टी के बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में बंद हुए हैं.


कैसी रही मार्केट क्लोजिंग 


बीएसई का सेंसेक्स 195.42 अंक या 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 72,500 पर बंद हुआ है. एनएसई का निफ्टी 31.65 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 21,982 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


बीएसई का मार्केट कैप कितना रहा


बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 388.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है जो कि बुधवार के सेशन के बाद 385.75 लाख करोड़ रुपये पर था.


बीएसई के शेयरों की तस्वीर


बीएसई के 30 में से 22 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और 8 शेयरों में कमजोरी के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है. सेंसेक्स का टॉप गेनर इंडसइंड बैंक है और 1.81 फीसदी चढ़ा. एमएंडएम में 1.73 फीसदी की मजबूती पर क्लोजिंग देखी गई है. एशियन पेंट्स 1.13 फीसदी और नेसले 1.12 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं. इनके अलावा पावरग्रिड और मारुति के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.


निफ्टी के शेयरों का हाल


निफ्टी के शेयरों में 50 में से 32 शेयरों में तेजी पर कारोबार बंद हुआ है और 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. बैंक निफ्टी भी बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ है और इसके 12 में से 9 शेयर तेजी के दायरे में बंद हुए. केवल तीन शेयर ऐसे रहे जिनको लाल निशान में ही बंद होना पड़ा.


निफ्टी के कौन-कौन से सेक्टर रहे उछाल पर


पीएसयू बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.30 फीसदी की उछाल देखी गई और मेटल शेयर में 0.91 फीसदी की मजबूती रही. फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 0.67 फीसदी की बढ़त बरकरार रही और इनके ही दम पर बाजार को सपोर्ट मिला.


ये भी पढ़ें


बंपर फसल के बीच सरकार ने घटाया गेहूं खरीदा का लक्ष्य, इस रबी सीजन में 30 - 32 मिलियन टन करेगी खरीदारी