Stock Market Closing Update: शेयर बाजार में आज भी लगातार गिरावट जारी रही है. आज के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 566.09 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 59,610.41 के लेवल  पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 149.75 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 17,807.65 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में से 10 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं, 20 शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज का टॉप लूजर स्टॉक HDFC Bank रहा है. HDFC Bank के शेयर्स 3.50 फीसदी की गिरावट के साथ 1550 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा टॉप गेनर स्टॉक NTPC रहा है. एनटीपीसी के शेयर्स 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 153 के लेवल पर बंद हुए हैं. 


हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स
आज के हरे निशान में बंद होने वाले स्टॉक की लिस्ट में NTPC के अलावा टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एलटी, एसबीआई, एशियन पेंट्स, अल्ट्रा केमिकल और आईटीसी के शेयर्स रहे हैं. 


हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स
आज के हरे निशान में बंद होने वाले स्टॉक की लिस्ट में NTPC के अलावा टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एलटी, एसबीआई, एशियन पेंट्स, अल्ट्रा केमिकल और आईटीसी के शेयर्स रहे हैं. 


लाल निशान में बंद होने वाले शेयर्स 
इसके अलावा लाल निशान में बंद होने वाले शेयर्स की लिस्ट में HDFC Bank के अलावा HDFC, HCL Tech, TCS, इंफोसिस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, डॉ रेड्डी, विप्रो, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस, मारुति, ICICI Bank, HUL के शेयर्स भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. 


कैसा रहा सेक्टोरियल इंडेक्स में कारोबार?
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो इसमें ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक और मेटल सेक्टर लाल गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: 
Maruti Suzuki to Hike Prices: पेट्रोल, डीजल सीएनजी के बाद कारें होंगी महंगी, मारुति सुजुकी अप्रैल के आखिर तक बढ़ायेगी कारों के दाम


PhonePe: फोनपे इस साल दिसंबर तक देगा बंपर नौकरियां, दोगुनी करेगा कर्मचारियों की संख्या