Stock market Closing: शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 59,183.22 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 271.65 अंक यानी 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 17,625.70 के लेवल पर बंद हुए हैं. 


4 शेयर्स में रही गिरावट
सेंसेक्स के टॉप शेयर्स की लिस्ट में 30 में से 26 शेयर्स शामिल रहे हैं. इसके अलावा 4 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद डॉ रेड्डी टॉप लूजर रहा है. डॉ रेड्डी के शेयर्स 1.13 फीसदी टूटे हैं. इसके अलावा एमएंडएम, टेक महिंद्रा और नेस्ले इंडिया के शेयर्स में भी बिकवाली हावी रही है. 


26 शेयर्स में रही तेजी
आज बजाज फाइनेंस और फिनसर्व के शेयर्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा टाटा स्टील, ICICI Bank, IndusInd Bank, Axis Bank, HDFC Bank, SBI, TCS, HDFC, रिलायंस, कोटक बैंक, LT, NTPC, एशियन पेंट्स, मारुति, भारती एयरटेल, विप्रो, सन फार्मा, आईटीसी, पॉवर ग्रिड, इंफोसिस, एचसीएल टेक, सन फार्मा, आईटीसी, पॉवर ग्रिड, विप्रो, इंफोसिस, टाइटन और HUL के शेयर्स शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. 


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर लाल निशान में बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: 
Central Government: केंद्र सरकार हर महीने सभी लोगों के खाते में ट्रांसफर करेगी पूरे 5000 रुपये, जल्दी से जान लें कैसे मिलेगा फायदा?


PM Kisan Scheme: आपके खाते में नहीं आई पीएम किसान की 10वीं किस्त, तो फटाफट करें ये काम तुरंत ट्रांसफर होगें 2000 रुपये