Stock Market Closing: शेयर बाजार की आज गिरावट पर क्लोजिंग हुई है लेकिन बीएसई पर कंपनियों के मार्केट कैप ने ऐतिहासिक लेवल छू लिया है. बीएसई का मार्केट कैप पहली बार 350 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. कल का बीएसई एम-कैप 348.98 लाख करोड़ रुपये पर था. बीएसई पर स्थित कंपनियों का संयुक्त रूप से मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3,50,17,242.96 करोड़ रुपये का रहा है.


कैसे बंद हुआ बाजार


बाजार की क्लोजिंग में बीएसई का सेंसेक्स 132.04 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के बाद 69,521 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 36.55 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के बाद 20,901 के लेवल पर क्लोज हुआ है. बाजार में कुछ दिन से लगातार तेजी के बाद आज थोड़ी नरमी रही और शेयर बाजार में सात दिन से जारी तेजी पर विराम लग गया. कल आरबीआई की मौद्रिक नीति का एलान होगा और निवेशकों ने मौद्रिक नीति से पहले 'देखो और इंतजार करो' का रुख अपनाया.


निफ्टी के शेयरों की तस्वीर


एनएसई निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी का टॉप गेनर अडानी पोर्ट्स रहा जो 2.56 फीसदी की शानदार तेजी पर क्लोज हुआ है.


बैंक निफ्टी की स्थिति ऐसी रही


बैंक निफ्टी आज 6.85 अंकों की नाममात्र तेजी के साथ 46,841.40  के लेवल पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में आज तेजी रही जबकि 3 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. बैंक निफ्टी का टॉप गेनर पंजाब नेशनल बैंक 1.76 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंक ऑफ बड़ौदा 0.93 फीसदी की उछाल पर बंद हुआ.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से केवल 12 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए हैं और 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स का टॉप गेनर पावर ग्रिड रहा और 2.43 फीसदी उछलकर बंद हुआ. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट 1.62 फीसदी, टाइटन 1.10 फीसदी, एनटीपीसी 1.03 फीसदी, एसबीआई 0.62 फीसदी और मारुति सुजुकी 0.61 फीसदी की बढ़त पर बंद होकर मुनाफे में रहे. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और आईटीसी मुख्य रूप से नुकसान में रहीं.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 69700 के नीचे खुला, निफ्टी लाल निशान में फिसला