Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई थी पर क्लोजिंग के समय ये लाल निशान में ही बना रहा. आज अगस्त सीरीज की एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार की गिरावट पर क्लोजिंग के चलते शेयर बाजार में क्लोजिंग बेसिस पर मायूसी रही. अडानी ग्रुप पर OCCRP की रिपोर्ट के बाद तमाम अडानी स्टॉक्स में गिरावट रही जिसका असर बाजार के ऊपर भी दिखाई दिया.
मंथली एक्सपायरी के दबाव से टूटा बाजार
हालांकि बाजार की गिरावट का मुख्य कारण एक्सपायरी का दबाव ही था. आज बैंक निफ्टी भी गिरावट पर बंद हुआ है और पीएसयू बैंक लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं और इस हफ्ते पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.3 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ है.
कैसे बंद हुआ शेयर बाजार
क्लोजिंग के समय आज सेंसेक्स 255.84 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 64,831.41 के लेवल पर कारोबार बंद कर पाया है और निफ्टी में 93.65 अंक या 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 19,253.80 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ था.
निफ्टी के शेयरों का हाल
19388 तक हाई पर निफ्टी गया था पर जैसे ही ये 19300 के नीचे आया इसमें गिरावट और गहरा गई थी, क्लोजिंग के समय निफ्टी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ बंद हो पाया है. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में से 16 शेयरों में ही उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और इसके 35 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या रहा हाल
सेंसेक्स के 30 में से केवल 9 शेयरों में आज मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और बाकी 21 शेयरों में गिरावट हावी रही. मारुति का शेयर आज का टॉप गेनर रहा और 2.22 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. टाइटन 1.09 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.02 फीसदी और टाटा स्टील 0.78 फीसदी ऊपर रहे. आईसीआईसीआई बैंक 0.42 फीसदी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.41 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.41 फीसदी की मजबूती रही. विप्रो का शेयर 0.29 फीसदी बढ़त के साथ क्लोज हुआ.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोने की थमी तेजी, चांदी में बेतहाशा गिरावट तो आज कर लें सस्ती खरीदारी