Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की चाल आज तेज रही और निवेशकों की खरीदारी के दम पर बाजार में अच्छी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. सेंसेक्स (Sensex) में 200 अंक की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी (Nifty) 17800 के करीब आकर क्लोजिंग दिखाने में कामयाब रहा है. आज बैंक निफ्टी की गिरावट ने बाजार की तेजी को सीमित किया है वर्ना ये और तेजी के साथ बंद हो सकता था. आज मिडकैप शेयरों में भी गिरावट रही है.
कैसे बंद हुआ बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 203 अंकों की तेजी के साथ 59,959 के लेवल पर बंद हुआ है और इसमें 0.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 49.85 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 17786 के लेवल पर बंद हुआ है. इस पूरे हफ्ते की बात करें तो निफ्टी एक फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
आज सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और 10 शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए. निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी के साथ तो 19 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ क्लोजिंग दिखा पाया है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स का टॉप गेनर मारुति करीब 5 फीसदी उछला है. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, एनटीपीसी, एचडीएफसी, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, एचयूएल जैसे शेयरों में बड़ी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में भी मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
आज के गिरने वाले शेयर
आईटीसी, एचसीएल टेक, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एक्सिस बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड की क्लोजिंग हुई है.
आज के चढ़ने वाले सेक्टर्स
आज ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स गिरावट के लाल निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, मीडिया, आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर और बैंक सेक्टर्स के शेयरों में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
PC Jeweller का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर, लोन रीपेमेंट में डिफॉल्ट की खबरों से बेअसर रहा स्टॉक