Stock Market Update: आज शेयर बाजार (Share Market) में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 59,855.93 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 179.55 अंक यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 17,805.25 के लेवल पर बंद हुआ है. 


5 स्टॉक्स लाल निशान में हुए बंद 
सेंसेक्स के टॉप स्टॉक्स की बात करें तो आज 30 में से 5 कंपनियों के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 25 कंपनियों के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा में देखने को मिली है. सन फार्मा 1.09 फीसदी टूटकर 839 के लेवल पर बंद हुए हैं. 


इन कंपनियों के शेयर्स भी फिसले
इसके अलावा Ultracemco, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी और टेक महिंद्रा के शेयर्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. 


25 शेयर्स में रही तेजी 
तेजी वाले स्टॉक्स की बात करें तो आज NTPC टॉप गेनर रहा है. एनटीपीसी के शेयर्स 5.56 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं. इसके अलावा SBI, पॉवर ग्रिड, टाइटन, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, HUL, एक्सिस बैंक, टीसीएस, कोटक बैंक, मारुति, HDFC, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, ICICI Bank, LT, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, HDFC Bank, HCL Tech, टाटा स्टील, आईटीसी, विप्रो, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के स्टॉक्स में भी तेजी रही.


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज 4 सेक्टर लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा सभी सेक्टर में बढ़त है. आज के कारोबार के दौरान मेटल, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं, निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: 
Central Government: बड़ी खबर! भारत सरकार करोड़ों यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री में दे रही इंटरनेट की सुविधा, जानें क्या है सच?


PM Kisan Scheme: क्या आपके खाते में नहीं आए 10वीं किस्त के 2000 रुपये? जल्दी से इस नंबर पर मिलाएं फोन तुरंत आएगा पैसा!