Stock Market Closing on 3rd March 2022:  भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा. सुबह भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुले थे. लेकिन बाजार में बिकवाली के चलते गिरावट आ गई. और आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 366 अंक गिरकर 55,102 तो निफ्टी 107 अंक गिरकर 16,498 पर बंद हुआ है.

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स सुबह 452 अंकों की उछाल के साथ 55921 पर खुला था तो निफ्टी 117.20 अंक की तेजी के साथ 16723 के लेवल पर खुला था.  रूस-यूक्रेन का साया बाजार पर साफ नजर आ रहा है. कमोडिटी के बढ़ते दामों, युद्ध के चलते वैश्विक अस्थिरता के कारण बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. 

शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो, फाइनैंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स में भारी गिरावट देखी गई. हालांकि आयल एंड गैस, मेटल्स औऱ आईटी स्टॉक्स में तेजी देखी गई. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 14 शेयर हरे निशान में 16 लाल निशान में बंद हुआ. निफ्टी इंडेक्स के 50 शेयरों में 20 शेयर हरे निशान में तो 30 लाल निशान में बंद हुए. 

चढ़ने वाले शेयर्सपावर ग्रिड 2.92 फीसदी, विप्रो 2.66 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.62 फीसदी, आईटीसी 1.95 फीसदी, एनटीपीसी 1.37 फीसदी, इंफोसिस 1.14 फीसदी, टाटा स्टील 1.13 फीसदी के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. 

गिरने वाले शेयर्सअल्ट्राटेक सीमेंट 6.64 फीसदी, एशियन पेंट्स 5.14 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब 3.04 फीसदी, एचयूएल 2.61 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.51 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.25 फीसदी, नेस्ले 2.15 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.83 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें

Google Play पर भारतीय Apps की धूम, 'लूडो किंग' दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम में से एक बना

RBI Update: रुपये को गिरने से बचाने के लिए आरबीआई ने अपने विदेशी मुद्रा कोष से बेच डाले 2 अरब डॉलर, जानें क्यों?