Stock Market Closing On15th Feb 2022: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद मंगल साबित हुआ है. बीते दो ट्रेडिंग सत्र से शेयर बाजार में जारी बड़ी गिरावट पर ब्रेक लग गया. सोमवार को जो बाजार को नुकसान हुआ उसे सूद समेत बाजार ने वापस ले लिया. मंगलवार के दिन कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1765 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 58000 के आंकड़े को पार करते हुए 58,162 के आंकड़े पर बंद हुआ है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 500 अंकों की छलांग लगाते हुए 510 अंकों की उछाल के साथ 17,354 अंकों पर बंद हुआ है.
भारतीय शेयर बाजार में रुस सेना के यूक्रेन के सीमा से वापस लौटने की खबर के बाद आई. माना जा रहा है कि तनाव उस क्षेत्र में कम हुआ जिससे युद्ध का खतरा टल सकता है. तो कच्चे तेल के दामों में भी नरमी आई है. बाजार में इस तेजी की बड़ी अमेरिकी शेयरों बाजार के तेजी के साथ खुलने के संकेतों को भी माना जा रहा है. अमेरिकी शेयर बाजार हरे निशान में खुलने के संकेत दे रहा है जिसके चलते बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई.
बैंकिंग ,स्टॉक्स, आईटी और ऑटो स्टॉक्स बाजार में इस शानदार तेजी को लीड किया है. निवेशकों द्वारा निचले स्तरों पर बरदस्त खऱीदारी देखी जा रही है. एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. Eicher Motors श्री सीमेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, एचयूएल विप्रो के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई. बजाज फाइनैंस में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई और ये शेयर 5.39 फीसदी की तेजी के साथ 7155 रुपये पर बंद हुआ है.
आपको बता दें निफ्टी के 50 शेयरों में 48 शेयर हरे निशान में बंद हुए केवल 2 शेयर लाल निशान में क्लोज हुए. वहीं सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों हरे निशान में बंद हुए.
ये भी पढ़ें