Stock Market Closing: आज वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार की क्लोजिंग हल्की तेजी के साथ ही हुई है. सेंसेक्स 60300 के करीब तो निफ्टी 18,000 के पास आ गया है. आज बैंकिंग, इंश्योरेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज, सीमेंट शेयरों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. लगातार चार दिन की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में औसत ट्रेडिंग सेशन कह सकते हैं. बैंक निफ्टी के 12 में से आज 8 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. बाजार में 1/1 के रेश्यो के साथ कारोबार बंद हुआ है.

कैसे बंद हुआ बाजारआज के कारोबार के बंद होते समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 37.87 अंक की मामूली तेजी के साथ 60,298 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 12.25 अंक की बढ़त के साथ 17,956 पर बंद हुआ है. 

आज सेंसेक्स-निफ्टी की कैसी रही चालआज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी के साथ तो 15 शेयरों में गिरावट के सात कारोबार की क्लोजिंग हुई है. वहीं निफ्टी की बात करें तो इसके 50 में से 24 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और 25 शेयरों में गिरावट रही. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी को देखें तो 194 अंक यानी करीब 0.5 फीसदी चढ़कर 39656 के लेवल पर बंद हुआ है.

आज के कारोबारी सेशन की खास बातें

  • आज ऑटो, आईटी, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा.
  • मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए.
  • एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में दिनभर तेजी के साथ कारोबार रहा और तेजी के साथ बंद हुआ.
  • रियल्टी और मेटल शेयरों में खरीदारी देखी गई.
  • सात दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखा गया है.

इन शेयरों में रहा खरीदारी का जलवाकोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, आईटीसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक मुख्य रूप से चढ़ने वाले शेयर रहे.

ये शेयर रहे गिरावट के दायरे मेंरिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, एचयूएल, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, टाइटन, टीसीएस, एचसीएल टेक, नेस्ले, एक्सिस बैंक, एमएंडएम और इंफोसिस के अलावा विप्रो और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें

IPO Watch: ड्रीमफोक्स सर्विसेज का आईपीओ 24 अगस्त को खुलेगा, देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर है कंपनी  

Interest Rate: इन बैंकों ने डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, HDFC, PNB, Indian Bank, ICICI सहित सभी बैंकों की नई दरें जानें