Stock Market Closing On 13th May 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. ये लगातार छठा ट्रेडिंग सेशन है जब बाजार में गिरावट देखी गई. हालांकि सुबह ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था. दिन में बाजार हरे निशान में ट्रेड कर रहा था. लेकिन बाजार बंद होने के पहले लौटी बिकवाली के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ है. 

बाजार का हाल शुक्रवार का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 136 अंकों की गिरावट के साथ 52,793 अंको पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 15,782 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

सेक्टर का हाल शेयर बाजार को गिराने में बैंकिंग सेक्टर का बड़ा हाथ रहा है. बैंक निफ्टी 1.17 फीसदी यानि 392 अंक गिरकर 33,140 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा आईटी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा , कमोडिटी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, आयल एंड गैस, फार्मा, ऑटो सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 24 शेयर लाल निशान में जबकि 26  शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं जबकि 13 शेयर लाल निशान में क्लोज हुए है. 

चढ़ने वाले शेयरशेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कई शेयर तेजी के साथ बंद हुए जिनमें एसबीआई 4.72 फीसदी, भारती एयरटेल 2.76 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.75 फीसदी, एनटीपीसी 2.56 फीसदी, टाटा स्टील 2.16 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.09 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें

LIC IPO: एलआईसी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपये किया तय, 17 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग

NSE India Update: शेयर बाजार में उछाल और नए निवेशकों के आने से बढ़ी NSE की कमाई, 2021-22 में हुआ 5,198 करोड़ रुपये का मुनाफा