नई दिल्लीः कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही थी लेकिन आज स्टॉक मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. इस पूरे हफ्ते घरेलू बाजार लगभग अच्छी खरीदारी के दम पर ऊपर कारोबार कर रहे थे लेकिन आज प्रमुख इंडेक्स में गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट नीचे आकर बंद हुए हैं. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.


कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेंक्स 54 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 36,671 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 22.80 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,035.40 पर जाकर बंद हो पाया है.


सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, निजी बैंक, रियलटी, इंफ्रा और एनर्जी सेक्टर में मामूली तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी की गिरावट मेटल शेयरों में देखने को मिली है और 1.11 फीसदी की कमजोरी आईटी शेयरों में देखी गई है. बैंक निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ है.


निफ्टी के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में तेजी के साथ और 27 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा गया. यस बैंक का शेयर सपाट कारोबार दिखाकर बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी करीब 4 फीसदी, गेल 1.8 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.74 फीसदी की तेजी पर बंद हुए. अल्ट्राटेक सीमेंट और यूपीएल में 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 4.54 फीसदी टूटा है. विप्रो में 4.18 फीसदी और एचसीएल टेक में 2.66 फीसदी की कमजोरी देखी गई. टाटा स्टील में 2.48 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.37 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है.


जो सरकार राफेल फाइलों को बचाकर नहीं रख सकी, वह देश की रक्षा कैसे करेगी- ममता बनर्जी

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किए मध्यस्थ, 8 हफ्ते में प्रक्रिया पूरी करने को कहा

मिजोरम के राज्यपाल के राजशेखरन ने दिया इस्तीफा, केरल में BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव