नई दिल्लीः सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को किया था. इस स्टैच्यू को बने हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. 182 मीटर ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी खासतौर पर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है.


यहां आपको बता देना जरूरी है कि ये स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच इतनी पॉपुलर हो रही है कि इसने कमाई के मामले में विश्व के सात अजूबों में शामिल भारत की एकमात्र इमारत ताजमहल को भी पीछे छोड़ दिया है.


IRCTC से बुक करते हैं टिकट तो इस फीचर के बारे में जानें, बेहद तेजी से मिलेगा कन्फर्म टिकट


भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी आई है और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने सालाना कमाई के मामले में प्यार की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल को कमाई के मामले में तो पीछे कर ही दिया है. दरअसल सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सालाना पर्यटकों से कमाई 63 करोड़ रुपये है जबकि ताजमहल की कमाई सालाना 56 करोड़ रुपये है.


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से मिला है नोटिस तो घबराएं नहीं, ये टिप्स आपके काम आएंगे


हालांकि हैरानी वाली बात ये है कि पर्यटकों की संख्या के मामले में ताजमहल,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कहीं आगे है. हालांकि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इसके बावजूद ज्यादा कमाई कर पा रही है.


अटके प्रोजक्ट्स में फंसे घर खरीदारों को बड़ी राहत, सरकार ने किया 25 हजार करोड़ रुपये के फंड का एलान


NEET परीक्षा से टेस्टिंग एजेंसी को हासिल हुई इतनी बड़ी रकम, जानकर होश उड़ जाएंगे


करना है म्यूचुअल फंड में निवेश? जानें कैसे SIP के जरिए लगा सकते हैं पैसा, कितना मिलेगा रिटर्न और बहुत कुछ


क्या गलती से भेज दिया दूसरे के खाते में पैसा, यहां जानें कैसे मिल सकता है वापस