SBI FD Account Online: देश में बढ़ती महंगाई रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) और केंद्र सरकार दोनों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. पिछले 5 महीनों में केंद्रीय बैंक ने अपने रेपो रेट (RBI Repo Rate)  में चार बार बढ़ोतरी की है. अब यह 4% से बढ़कर 5.90% तक पहुंच गया है. ऐसे में लगातार बढ़ते रेपो रेट का सीधा असर बैंक के कस्टमर्स पर पड़ रहा है. पिछले कुछ महीनों में बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI FD Rates), आरडी स्कीम (RD Scheme) और सेविंग खातों (SBI Saving Account Rates) की ब्याज दरों में तेजी से इजाफा किया है. इसके अलावा बैंक ने अपने लोन की ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी की है. डिपॉजिट रेट्स में लगातार बढ़ोतरी के कारण निवेशक बैंक में एफडी करना पसंद कर रहे हैं. हाल ही में स्टेट बैंक ने भी 22 अक्टूबर को अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 80 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है.


ऐसे में अगर आप भी इस बढ़ोतरी के बाद बैंक में एफडी अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको ब्रांच के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे एसबीआई का एफडी अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं. इसके लिए आपको केवल बैंक के नेट बैंकिंग की आवश्यकता पड़ती है. अगर आप भी घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक में एफडी अकाउंट खोलना चाहते हैं तो हम आपको नेट बैंक के जरिए खाता खोलने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं-


SBI ऑनलाइन एफडी खाता खोलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
1. एफडी खाता खोलने के लिए सबसे पहले आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
2. यहां आप सबसे पहले आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड डालकर नेट बैंकिंग में लॉगिन करें.
3. इसके बाद Home Page ऑप्शन में जाकर Deposit Schemes विकल्प चुनें.
4. इसके बाद आप टर्म डिपॉजिट को चुनकर e-FD ऑप्शन को चुनें.
5. इसके बाद आप जिस तरह का एफडी खाता खोलना उसे चुनें. इसके बाद Proceed ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
6. इसके बाद उस खाते का चुनाव करें जिससे पैसे कट कर एफडी खाते में जमा होगा.
7. इसके बाद FD के Principal Value को फिल करें. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
8. इसके बाद आप एफडी का मैच्योरिटी डेट का चुनाव करें.
9. आखिरी में आप सभी Terms and Conditions को सलेक्ट कर ले.
10. Submit बटन दबाते ही आपका ऑनलाइन एफडी खुल जाएगा.


SBI 2 करोड़ से कम की एफडी पर दे रहा यह ब्याज दर-
देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.00% से लेकर 6.10% तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक मैक्सिमम ब्याज 2 से 3 साल की एफडी के लिए ऑफर कर रहा है. यह ब्याज है 6.25%. वहीं 1 साल की एफडी पर 6.10% ब्याज दर मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें-


LPG Booking Offers: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर मिल सकता है 20% तक का कैशबैक, जानें इस ऑफर की डिटेल