Startup Success Story: कोरोना काल में कई लोगों के बिजनेस बंद हुए वहीं, कई लोगों ने अपने हुनर के जरिए एक नए बिजनेस की शुरुआत की थी. आज हम आपको पूर्णिया विवेकानंद कॉलोनी निवासी एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कोरोना काल में अपनी कंपनी की शुरुआत की थी और आज अच्छा मुकाम पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली से किया था बिजनेस कोर्सपूर्णिया के रहने वाले अक्षय कुमार ने दिल्ली से इंटरनेशनल बिजनेस का कोर्स किया था, जिसके बाद में उनका प्लान विदेश में नौकरी करने का था, लेकिन कोरोना की वजह से उन्होंने अपने इस प्लान को छोड़कर भारत में ही एक इंटरनेशनल ई-कॉमर्स की कंपनी स्टार्ट की थी.
ब्लैक लवर्स की हुई शुरुआतअक्षय ने अपने स्टार्टअप का नाम ब्लैक लवर्स रखा. कंपनी का नाम काफी यूनिक रखा गया है, जिसको ग्राहकों ने काफी पसंद किया. बता दें ब्लैक लवर्स पर खुद के प्रोडक्ट ब्रांड के साथ शुरू किया था. कोरोना काल में जहां एक तरफ लोगों की नौकरी जा रही थी. वहीं, दूसरी तरफ अक्षय ने कई लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया था.
2020 में शुरू हुई थी कंपनीबता दें कंपनी की शुरुआत 22 सितंबर 2020 को की गई थी. भारत के अलावा इस कंपनी को ग्लोबल लेवल पर भी लॉन्च करने का प्लान है. इटली, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में भी यह अपना कारोबार बढ़ाने के लिए तैयार हैं.
जानें क्या बोले कंपनी के सीईओ?कंपनी के सीईओ अक्षय ने बताया कि उनकी कंपनी दूसरी कंपनियों की तुलना में काफी अलग है. उन्होंने इस कंपनी को खुद के ब्रांड के साथ उतारा है. इसके साथ ही इस खास वेबसाइट पर आपको बर्थ-डे, शादी या फिर किसी खास कार्यक्रम के लिए भी अलग-अलग तरह के डिजाइन ग्राहकों को आसानी से मिल जाते हैं. कंपनी के सीईओ ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी करार किया है.
सिर्फ ब्लैक कलर के मिलते हैं प्रोडक्ट्सकंपनी को आगे बढ़ाने और उसको सफल बनाने के पीछे 5 सदस्यों की टीम का सहयोग है. इस वेबसाइट की खास बात यह है कि इस पर मिलने वाली सभी प्रोडक्ट्स काले यानी ब्लैक कलर के होते हैं, जिसकी वजह से ही इसका नाम ब्लैक लवर्स रखा गया है. इस वेबसाइट पर काले रंग का प्रीमियम क्वालिटी का प्रोडक्ट लोगों को उपलब्ध कराया जाता है.
कई तरह के मिलते हैं प्रोडक्ट्सआपको बता दें इस वेबसाइट पर आपको महिला, पुरुष के कपड़ों के अलावा, फुटवियर, साज-सज्जा वाले सामान के अलावा कई सेगमेंट के प्रोडक्ट्स आपकी अच्छी क्वॉलिटी के साथ मिल जाएंगे. कंपनी ने शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर 300 प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था.
यह भी पढ़ें:Free Laptop: बड़ी खबर! 5 लाख छात्रों को फ्री मिलेंगे लैपटॉप, जानें मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने क्या कहा?
EPFO: नौकरी करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब घर बैठे बदले नॉमिनी का नाम, मिनटों में हो जाएगा काम