Biggest Cofee Chain's Highest Boss: एप्पल के चीफ टीम कुक और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई मोटा वेतन लेते हैं. इनकी सालाना सैलरी 75 मिलियन डॉलर के आस-पास है. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसने इनकी सैलरी की ऊंचाइयों को पार कर दिया है. यह हैं स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रियान निकोल. ब्रियान निकोल ने चार महीने पहले स्टारबक्स कॉर्पोरेशन ज्वाइन किया है. इस चार महीने में ही उन्होंने कंपनी से 96 मिलियन डॉलर (लगभग 827 करोड़ रुपये) हासिल किया है, जिसमें स्टॉक अवार्ड, उनके दौरे और दूसरे खर्च भी शामिल हैं. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रियान निकोल का सालाना पैकेज 113 मिलियन डॉलर का तय किया गया है. यह कॉरपोरेट अमेरिका का सबसे अधिक सैलरी पैकेज है.
स्टॉक अवार्ड से मिलेगी 94 फीसदी राशि
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रियान निकोल की सैलरी की 94 फीसदी राशि स्टॉक अवार्ड से हासिल होगी. इसका बड़ा हिस्सा परफॉर्मेंस और तीन साल का समय बीताने के इंसेंटिव पर आधारित है. स्टारबक्स की ओर से की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि निकोल ने सितंबर 2024 में कंपनी ज्वाइन की है. कंपनी में उनके एक महीने पूरे होने पर उनकी ज्वाइनिंग के साइनिंग बोनस के रूप में पांच मिलियन डॉलर दिए गए.
24 जनवरी को की गई फाइलिंग में कहा गया है कि निकोल की सैलरी में 1,43,000 डॉलर उनके हाऊसिंग एक्सपेन्स के रूप में हैं. इसी तरह 72 हजार डॉलर साऊथ कैलिफोर्निया स्थित उनके घर से सिएटल स्थित स्टारबक्स के हेडक्वार्टर आने की फ्लाइट के खर्च के लिए हैं. 19 हजार डॉलर कंपनी एयरक्राफ्ट के पर्सनल यूज पर खर्च के लिए हैं.
टॉप 20 सैलरी वाले सीईओ में हैं ब्रियान निकोल
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रियान निकोल अमेरिका की 20 सबसे अधिक सैलरी वाले सीईओ में शामिल हैं. उनका पे पैकेज 113 मिलियन डॉलर के आस-पास है. निकोल से पहले स्टारबक्स के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन थे, उन्हें कॉफी चेन की सेल्स में गिरावट, दुनिया भर में स्टारबक्स के खिलाफ बॉयकॉट कॉल से निपटने में नाकामी और अमेरिका में यूनियन वर्कर के आंदोलन के बाद हटाया गया था. स्टारबक्स की फाइलिंग में कहा गया है कि निकोल का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उनसे कॉफी चेन के ग्रोथ की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: