Multibagger Stock: कहा जाता है कि अगर आपके पास धैर्य है और किस्मत भी साथ दे, तो शेयर बाजार से आप मालामाल हो सकते हैं. हम बाजार में लिस्टेड ऐसी ही कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने एक दशक में अपने निवेशकों को 10,000 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. ये कंपनी है एसआरएफ लिमिटेड.

Continues below advertisement

रसायन कंपनी एसआरएफ लिमिटेड के शेयर का भाव साल 2014 में 30 रुपये था, लेकिन आज ये 3000 पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इसके शेयर में 3 प्रतिशत की गिरावट आयी. इस समय यह 3,039.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अब इसने बड़े निवेश की घोषणा की है.

कंपनी ने दिया जबरदस्त रिटर्न

Continues below advertisement

फ्लोरोकेमिकल्स से लेकर विशेष रसायन, लेमिनेटेड कपड़े और तकनीकी वस्त्र के क्षेत्र में काम कर रही गुरुग्राम स्थित इस कंपनी का वित्त वर्ष 2025-26 का जून तिमाही में मुनाफा 432.32 करोड़ रुपये रहा. सालभर पहले इसी तिमाही के दौरान ये मुनाफा 252.22 करोड़ था. इसके साथ ही, कंपनी की परिचालन आय भी जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 3,818.62 करोड़ रुपये हो गई है.

निवेश का बड़ा ऐलान

एसआरएफ की तरफ से अब इंदौर में एक बीओपीपी फिल्म प्रोडक्शन फैसिलिटी सेंटर बनाने और गुजरात में एक एग्रीकल्चर फर्टिलाइजर प्लांट स्थापित करने में करीब 750 रुपये के निवेश करने का ऐलान किया गया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 23 जुलाई को हुई बैठक में एग्रीकल्च कैमिकल प्रोडक्शन प्लांट के लिए 250 करोड़ रुपये स्थापित करने की मंजूरी दी.

कंपनी की तरफ से शेयर बाजार की दी गई सूचना में बताया गया है कि यह परियोजना अठारह महीने में पूरी हो जाएगी और दाहोद स्थित इस एग्रीकल्चर कैमिकल प्लांट से हर वर्ष 12,000 टन का प्रोडक्शन हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: इस मामले में पीछे छूटा रूस-अमेरिका, नंबर-1 हुआ चीन, दूसरे नंबर पर भारत

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)