SpiceJet Wow Winter Sale: नए साल (New Year 2022) में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet Offer) आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत आप सिर्फ 1122 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं. जी हां... पहले इस सेल के जरिए आप सिर्फ 31 दिसंबर 2021 तक टिकट बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन अब कंपनी ने इस सेल को बढ़ा दिया है. अब आप 5 जनवरी 2022 तक इस ऑफर में टिकट बुकिंग करा सकते हैं. 


स्पाइजेट ने एक्सटेंड की सेल
स्पाइसजेट के इस ऑफर का नाम WOW Winter Sale है, जिसको एक्सटेंड कर दिया गया है. अगर आप इस सेल के जरिए टिकट बुकिंग कराते हैं तो आप 15 जनवरी से लेकर 15 अप्रैल के बीच में हवाई यात्रा कर सकते हैं.



कहां-कहां कर सकते हैं यात्रा 
ये ऑफर लिमिटेड सीट्स के लिये ही उपलब्ध है और पहले आओ पहले पाओ आधार पर ऑफर का फायदा ले सकते हैं. सभी रुट्स के अलावा चेन्नई -बैंगलुरु, बैंगलुरु-चेन्नई, चेन्नई - हैदराबाद, जम्मू - श्रीनगर जैसे डोमेस्टिक रुट्स पर केवल 1122 रुपये (ऑल इन्क्लूसिव) में हवाई टिकट उपलब्ध होगा.  


चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट 
इस सेल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.spicejet.com/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी. 


मिल रहा फ्री वॉउचर 
सेल में खरीदे गए हवाई टिकट के साथ स्पाईसजेट 500 रुपये का  complimentary flight voucher भी दे रहा है और स्पाईसमैक्स, प्रीफर्ड सीट और दूसरे प्राईऑरिटी सर्विसेज पर 25 फीसदी का फ्लैट 25 फीसदी डिस्काउंट भी मिलेगा.  Complimentary flight voucher को 30 सितंबर 2022 तक यात्रा करने के लिए भुनाया जा सकता है. हालांकि कॉम्प्लिमेंटरी वाउचर भुनाने के लिये कम से कम 4500 रुपये खर्च करने होंगे. 


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! DA में हो गया 3 फीसदी का इजाफा, एरियर पर भी आया ये अपडेट...


IRCTC: बड़ी खुशखबरी! इंडियन रेलवे ने आज से कर दिया बड़ा बदलाव, अब बिना रिजर्वेशन करें सफर, जानें क्या है सुविधा