Spicejet Passenger Facilities : भारत की घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने विमान यात्रियों की सुविधा के लिए टैक्सी सर्विस (Taxi Service) की शुरुआत कर दी है. इसके बाद यह सेवा देश के सबसे बड़े हवाई अड्डों और दुबई एयरपोर्ट पर शुरू हो गई है. कंपनी घर से एयरपोर्ट (Airport from Home) और एयरपोर्ट से घर (Home from Airport) तक छोड़ने की सुविधा दे रही है. इसमें आपको टैक्सी के लिए जीरो कैंसिलेशन और जीरो वेटिंग टाइम रखा गया है. अगर आप टैक्सी कैंसिल करते हैं तो आपसे कोई हर्जाना नहीं लिया जायेगा.


यात्री को मिलेगा SMS 
स्पाइसजेट की फ्लाइट बुक करने वाले याात्रियों को एक एसएमएस (SMS) मिलेगा. इसमें स्पाइसजेट टैक्सी सर्विस की डिटेल्स (SpiceJet Taxi Service Details) होगी. इस SMS में एक Link होगा जिस पर जाकर यात्रियों को पिक-अप लोकेशन और पिक-अप टाइम अपडेट करना होगा. लोकेशन और पिक-अप टाइम अपडेट होने के बाद कैब कंफर्म होगी और यात्रियों को पिक-अप लोकेशन से एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए निर्धारित समय पर सैनिटाइज्ड कैब पहुंच जाएगी. ऐसी ही सुविधा आपको एयरपोर्ट से लोकेशन तक पहुंचाने के लिए मिलेगी.


कंपनी ने क्या कहा 
स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर (SpiceJet Chief Business Officer) देबोजो महर्षि का कहना है कि इस एंड-टू-एंड सर्विस (End-to-End Service) से स्पाइसजेट के यात्रियों का अनुभव और बेहतर होगा. इस सर्विस की मदद से अब यात्रियों को एयरपोर्ट के लिए या एयरपोर्ट से कैब बुक (Cab Book) करने की परेशानी से मु्क्ति मिलेगी. यात्रियों को कंफर्म कैब मिलेगी और इसके लिए इंतजार भी नहीं करना होगा.


यहां से मिलेगी ये सर्विस
स्पाइसजेट की टैक्सी सर्विस 28 बड़े हवाई अड्डों से शुरु हुई है. इसमें दुबई एयरपोर्ट शामिल है. यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, वाराणसी, अमृतसर, जयपुर, अहमदाबाद, कोची, पुणे, तिरुपति, देहरादून, पोर्ट ब्लेयर और दुबई में शुरू की गई है. पैसेंजर जब स्पाइसजेट टैक्सी सर्विस का लाभ उठाएंगे तो उन्हें तुरंत कैशबैक का भी लाभ मिलेगा. 


ये भी पढ़ें :- 


Indian Railways: शालीमार, गोंद‍िया एक्‍सप्रेस ट्रेन हुई कैंस‍िल, इस ट्रेनें को किया डायवर्ट, देखें ल‍िस्‍ट


Rakesh Jhunjhunwala: एयरलाइंस सेक्टर में झुनझुनवाला ने कदम रखते ही कहा, अकासा की असफलता के लिए हूं तैयार, जाने क्या थी वजह