SpiceJet: सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने शुक्रवार 26 जनवरी को जानकारी दी है कि वह पूंजी निवेश के पहले राउंड में 744 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस फंड को शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट और वारंट्स के जरिए जुटाया गया है. 


एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 25 जनवरी को एक मीटिंग में कुल 54 सब्सक्राइबर्स को 5.55 करोड़ इक्विटी शेयर के अलॉटमेंट की इजाजत दी थी. इसके साथ ही एयरलाइंस के बोर्ड ने Elara India Opportunities Fund Limited और Silver Stallion Limited को कुल 9.33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने मंजूरी भी दी है.


आगे और फंड जुटाएगी एयरलाइंस


लंबे वक्त से आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट अलग-अलग तरीके से फंड जुटाने की कोशिश कर रही है. अगले राउंड का फंड कंपनी एक बार फिर वारंट और इक्विटी के जरिए इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. शुक्रवार को कंपनी द्वारा 744 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के बाद स्पाइसजेट के चेयरमैन व एमडी अजय सिंह ने कहा कि हम पर विश्वास बनाए रखने के लिए हम अपने निवेशकों के शुक्रगुजार हैं. इस फंड से एयरलाइन के संचालन को और विस्तृत करने में मदद मिलेगी.


फंड की कमी से जूझ रही स्पाइसजेट


स्पाइसजेट लंबे वक्त से नकदी संकट से जूझ रही है और फिलहाल कंपनी का केवल एक ही फ्लीट ही ऑपरेशनल है. इसका असर एयरलाइन की उड़ानों की टाइमिंग पर दिख रहा है. स्पाइसजेट की 45 फीसदी फ्लाइट देरी से चल रही हैं. 


इसकी वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी के घाटे में बड़ी कमी देखने को मिली है और यह 431.54 करोड़ रुपये पर आ गया है. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का घाटा 837.8 करोड़ रुपये था. इससे पहले कंपनी ने अप्रैल से जून की तिमाही में 197.53 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया था.


ये भी पढ़ें-


Money Changes in Feb 2024: फरवरी में पैसे से जुड़े इन 6 नियमों में होगा बदलाव, NPS से फास्टैग तक के बदल रहे रूल्स