अब आएगा नए जमाने का स्मार्ट ATM, ये हैं खूबियां
यह स्मार्ट एटीएम EMI से लेकर सभी जानकारियां भी उपलब्ध कराएगा.
इस स्मार्ट एटीएम की कीमत करीब 3 लाख रुपये है जबकि पैसे जमा करने वाले एटीएम की कीमत 6 लाख रुपये है.
मौजूदा एटीएम में एक कैमरा होता है जो धारक की गतिविधियां रिकॉर्ड करता है पर स्मार्ट एटीएम में उस बॉक्स के पास भी कैमरा है जहां से नोट बाहर आता है जिससे यह रिकॉर्ड पर रहे कि धारक को कितने रुपए मिले हैं.
इस एटीएम में सिक्योरिटी के लिहाज से कई फीचर है. एटीएम पिन बटन की जगह कम की गई है जिससे एटीएम क्लोनिंग या छिपे कैमरे लगाने की संभावना ना के बराबर है.
एटीएम मशीन में एक बड़ा बदलाव होने वाला है जो आपके एटीएम को पहले से ज्यादा स्मार्ट बना देगा. जल्द ही देश भर में स्मार्ट एटीएम आने वाले है जिससे बैंकिंग उतना ही आसान हो जाएगी जितना स्मार्ट मोबाइल फोन चलाना. अब आपको पैसे जमा करने या पैसे निकालने के लिए बैंक और एटीएम के चक्कर नहीं लगाने होंगे. स्मार्ट फोन, टेबलेट का इस्तेमाल करने वाली पीढ़ी के लिए यह एटीएम बेहद खास होगा.
इस स्मार्ट एटीएम में खाताधारक खुद का प्रोफाइल बना सकता है. अपनी पसंद या रंग का वाल पेपर और अपनी फोटो लगा सकता है.
स्मार्ट एटीएम में बटन का उपयोग नाम मात्र का है. यह एटीएम टच स्क्रीन से चलता है.