नई दिल्लीः सरकार की स्मॉल सेविंग इंवेस्टमेंट स्कीम्स में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आज अच्छी खबर आई है. मौजदा वितीय साल की तीसरी तिमाही यानी 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर में इन योजना में निवेश पर 0.4 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. वित्त मंत्रालय ने इन स्कीम्स पर ज्यादा ब्याज देने का एलान किया है. इसके बाद पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, एनएससी और छोटी अवधि वाले डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने वाले छोटे निवेशकों को अब इन पर 0.4 फीसदी बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा.

दरअसल पिछले काफी समय से सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ा नहीं रही थीं जिससे आम लोगों के लिए ये छोटी बचत योजनाएं ज्यादा आकर्षक नहीं साबित हो रही थीं. अब सरकार इन स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाकर लोगों को फिर से लुभाने की कोशिश कर रही है. इससे पिछली दो तिमाहियों में भी ब्याज दरों में इजाफा नहीं किया गया था.

स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए ब्याज दरों को तिमाही आधार पर संशोधित किया जाता है. वित्तमंत्री ने जारी नोटिफिकेशन में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें संशोधित की जाती हैं.

इसके अलावा पांच साल के टाइम डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दरें बढ़ाकर क्रमश: 7.8 फीसदी, 7.3 फीसदी और 8.7 फीसदी कर दी गयी हैं. हालांकि सेविंग डिपॉजिट के लिए ब्याज दर चार फीसदी पर बरकरार है. पीपीएफ और एनएससी पर मौजूदा 7.6 फीसदी की जगह अब आठ फीसदी की सालाना दर से ब्याज मिलेगा. किसान विकास पत्र पर अब 7.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और अब यह 112 हफ्ते में मैच्योर हो जाएगा.

सुकन्या समृद्धि खातों के लिए संशोधित ब्याज दर 8.5 फीसदी होगी. एक से तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है.

  • पीपीएफ 7.6% से बढ़कर हुआ 8%
  • एनएससी 7.6% से बढ़कर हुआ 8%
  • सुकन्या समृद्धि 8.1% से बढ़कर 8.5%
  • किसान विकास पत्र 7.3 से बढ़कर 7.7%

1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक की तिमाही के लिए लागू

छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ा ब्याज रेट, PPF-NSC पर 8%, KVP पर 7.7% ब्याज मिलेगा