Small Cap Stocks: बीते वित्त वर्ष 2021-22 में छोटे शेयरों (Smallcap Shares) ने निवेशकों को 36.64 फीसदी का बड़ा रिटर्न दिया है. इस तरह छोटी कंपनियों के शेयरों ने रिटर्न देने के मामले में सेंसेक्स और निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि 2022-23 में भी स्मॉलकैप शेयर्स का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा.

दूसरी छमाही में जारी रही उतार-चढ़ावभू-राजनीतिक तनाव, मुद्रास्फीति की चिंता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली से पिछले वित्त वर्ष के आखिरी महीनों में हालांकि बाजार को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही बहुत अच्छी रही, जबकि दूसरी छमाही में बाजार को उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ा.

स्मॉलकैप इंडेक्स 36 फीसदी चढ़ाबीते वित्त वर्ष में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स (BSE Smallcap Index) 7,566.32 अंक या 36.64 फीसदी चढ़ गया. वहीं, मिडकैप में 3,926.66 अंक या 19.45 फीसदी की बढ़त रही. इसकी तुलना में सेंसेक्स वित्त वर्ष 2021-22 में 9,059.36 अंक यानी 18.29 फीसदी चढ़ा.

बाजार में आ सकता है करेक्शनट्रेडिंगो के संस्थापक पार्थ न्यति ने कहा कि सभी तरह की चिंताओं को पार पाते हुए बाजार मजबूत जुझारू क्षमता दिखा रहा है. हम संरचनात्मक तेजड़िया बाजार में है, लेकिन बीच-बीच में बाजार में कुछ ‘करेक्शन’ आ सकता है.

इस साल भी बेहतर रहेगा प्रदर्शनउन्होंने कहा, ‘‘परंपरागत रूप से मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन तेजड़िया बाजार से बेहतर होता है. मेरा मानना है कि वित्त वर्ष 2022-23 में भी इनका प्रदर्शन मुख्य बेंचमार्क से बेहतर रहेगा, क्योंकि तमाम तरह की दिक्कतों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था एक अच्छी वृद्धि की राह पर अग्रसर है.’’

अप्रैल का महीना मार्केट के लिए रहता है सबसे अच्छान्यति ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से अप्रैल का महीना शेयर बाजारों के लिए सबसे अच्छा रहता है. खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप के मामले में पिछले 15 में से 14 साल में बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक लाभ के साथ बंद हुआ है. इस दौरान इसमें औसतन सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

बाजार की होगी शानदार शुरुआतउन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम व्यापक बाजार के लिए नए वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत की उम्मीद कर सकते हैं.’’ 19 अप्रैल, 2021 को स्मॉलकैप अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 20,282.07 अंक पर आ गया था. वहीं, इस साल 18 जनवरी को यह 31,304.44 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था.

मिडकैप पहुंचा रिकॉर्ड स्तर परइसी तरह मिडकैप पिछले साल 19 अक्टूबर को 27,246.34 अंक के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. इसने 19 अप्रैल, 2021 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 19,423.05 अंक को छुआ था. सेंसेक्स 19 अक्टूबर, 2021 को अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 62,245.43 अंक पर पहुंचा था.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘पिछले पांच-छह माह के दौरान व्यापक बाजार में ‘करेक्शन’ की वजह से स्मॉलकैप और मिडकैप निवेश के अच्छे विकल्प के रूप में उभरे हैं. हालांकि, निकट भविष्य में मुद्रास्फीति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई और अर्थव्यवस्था की सुस्ती की वजह से उतार-चढ़ाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.’’

यह भी पढ़ें:FPI निवेशकों लगातार 6 महीनों से कर रहे बिकवाली, मार्च में निकाले 41,000 करोड़ 

Sensex की टॉप-10 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, HDFC Bank और Reliance समेत ये कंपनियां रही लिस्ट में शामिल