Silver Rate Today: सप्ताह के पहले कारोबारी सेशन सोमवार को चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. 29 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने पहली बार 2,50,000 रुपये की कीमतों के आंकड़े को पार कर लिया है.

Continues below advertisement

भारतीय बाजार के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. आज चांदी के दाम पहली बार 80 डॉलर के पार चले गए थे. हालांकि, इस जबरदस्त तेजी के बाद सफेद धातु में मुनाफावसूली शुरू हो गई और कीमतों में गिरावट आई. आइए जानते हैं, चांदी की कीमतों में आ रही इस तेजी की वजह...

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का ताजा भाव

Continues below advertisement

घरेलू फ्यूचर मार्केट में चांदी की कीमतों में सोमवार, 29 दिसंबर को रॉकेट सी तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 मार्च, 2026 का एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर वायदा सोमवार को 2,47,194 रुपए (प्रति किलो) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर चांदी 2,39,787 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था. 

29 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे, एमसीएक्स पर चांदी 2,48,982 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 9,200 रुपये की उछाल दिखाता है. एमसीएक्स सिल्वर शुरुआती कारोबार में 2,54,174 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था. 

चांदी में आई इस तेजी की वजह

इंडस्ट्रीयल सेक्टर में चांदी की मांग में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में इसके इस्तेमाल ने कीमतों को मजबूत करने का काम किया है. मौजूदा हालात में पूरी दुनिया से चांदी की करीब 60 फीसदी मांग उद्योगों से ही आ रही है. साथ ही चांदी के उत्पादन और मांग में बढ़ रहा अंतर भी चांदी के दामों में उछाल की एक वजह है.  

इसके अलावा, डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत भी बाजार को सहारा दे रहे हैं. ऐसे हालात में निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसका सीधा असर MCX पर गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर मार्केट की संभली हुई शुरुआत; सेंसेक्स 32 अंक उछला, निफ्टी 26,058 के पार