Signature Global IPO: रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी बड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ (Signature Global IPO) बुधवार 20 सितंबर, 2023 को खुलने जा रहा है. इसमें आप 22 सितंबर, 2023 तक निवेश कर सकते हैं. आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए कुल 318.50 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 18 सितंबर को ही खुल गया था. कंपनी ने एंकर निवेशकों को कुल 82,72,700 शेयर 385 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी किए हैं.


आईपीओ के जरिए कंपनी जुटाएगी कितनी रकम?


सिग्नेचर ग्लोबल ने आईपीओ के जरिए कुल 730 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस आईपीओ में आप 20 सितंबर से 22 सितंबर 2023 के बीच पैसे निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए जुलाई 2022 में DHRP जमा किया था. इस आईपीओ में कंपनी ने प्राइस बैंड 366 से 385 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इन 730 करोड़ रुपये में से कंपनी 603 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है और 127 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए शेयर जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ में कंपनी ने 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स और 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व करके रखा है.


कब होगी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग?


इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार कंपनी सब्सक्राइबर्स को शेयरों का अलॉटमेंट 27 सितंबर को करेगी. वहीं जिन लोगों को शेयर मिलेंगे उनके डीमैट खाते में 3 अक्टूबर को शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. वहीं कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 4 अक्टूबर, 2023 को होने की संभावना है.


आईपीओ फंड का कंपनी कहां करेगी इस्तेमाल?


कंपनी आईपीओ के जरिए कुल जुटाए गए 603 करोड़ रुपये में से अधिकतर हिस्सा अपने कर्ज को चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी. वहीं कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो मार्च 2023 तक कंपनी ने कुल 1,585.80 करोड़ रुपये की कमाई के बावजूद भी इसे कुल 63.70 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: नहीं थमी कच्चे तेल की उबाल, फिर भी गोरखपुर-आगरा समेत इन शहरों में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल