Vineeta Singh: शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) की सीईओ और शार्क टैंक इंडिया की जज विनीता सिंह (Vineeta Singh) इन दिनों एक अजीब सी समस्या से परेशान हैं. पता नहीं कैसे उनकी मौत और गिरफ्तारी की अफवाह पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर फैल रही है. इन अफवाहों के चलते विनीता सिंह परेशान हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर लोगों से मदद मांगी है कि वो कैसे इस समस्या से निपटें. 

कई जगह शिकायत करने के बावजूद नहीं मिल रही मदद 

विनीता सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरी मौत या गिरफ्तारी की कोई भी खबर सही नहीं है. मैं शायद पेड पीआर का शिकार हुई हूं. कुछ लोग लगभग 5 हफ्तों से जानबूझकर मेरे खिलाफ ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं. इनके खिलाफ मैंने मेटा को भी शिकायत की है. इसके अलावा मुंबई साइबर पुलिस को भी शिकायत भेजी है. मगर, यह अफवाहें रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं. इस पूरे मामले में सबसे दुखद बात यह है कि लोग घबराकर मेरी मां को फोन कर देते हैं. उन्होंने लोगों से मदद करने की अपील की है. विनीता सिंह ने इस फर्जी न्यूज से जुड़े आर्टिकल और पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए हैं.

सोशल मीडिया पोस्ट हुई वायरल, पुलिस ने मांगा विवरण  

इस पोस्ट पर मुंबई पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है. पुलिस ने उनसे सारा विवरण मांगा है. इस पर विनीता सिंह ने उन्हें धन्यवाद भी दिया है. इस पोस्ट को थोड़ी ही देर में लाखों व्यूज मिल चुके थे. साथ ही इस पोस्ट पर कई कमेंट भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि पिछले दिनों एक ऐसी ही खबर देखी थी. इसमें लिखा था कि विनीता सिंह दिवालिया हो चुकी हैं. मैं बुरी तरह से कंफ्यूज हो गया था. हालांकि, बाद में पता लगा कि वह खबर फर्जी थी. इस पर विनीता ने लिखा कि ऐसी एक पूरी सीरीज फेसबुक पर चल रही है, जो कि फर्जी है. दूसरे यूजर ने लिखा कि यह काफी डरावना है और इसे भी ज्यादा भयावह यह है कि कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें 

Richest Indian: अमीरों की लिस्ट में बड़ा बदलाव, सुनील मित्तल की टॉप 10 में एंट्री, जानिए कौन हुआ बाहर