Stock Market Holiday: अगर आप शेयर मार्केट में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अगले हफ्ते शेयर मार्केट में केवल चार दिन ही कारोबार होगा. बीएसई (Bombay Stock Exchange) और एनएसई (National Stock Exchange) पर ईद (Eid 2024) के कारण 11 अप्रैल 2024 को ट्रेंडिंग बंद रहेगी. दुनिया भर के मुसलमानों के लिए ईद का त्योहार बेहद खास होता है. हर साल रमजान के महीने के अंत में रमजान ईद या मीठी ईद का त्योहार मनाया जाता है. इस साल ईद 11 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा. ऐसे में इस मौके पर BSE और NSE पर किसी तरह का कारोबार नहीं होगा.


17 अप्रैल को भी शेयर मार्केट रहेगा बंद


ईद की छुट्टी के कारण अगले हफ्ते पांच कारोबारी दिन में से केवल चार दिन ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी. वहीं शनिवार और रविवार को भी मार्केट बंद रहता है. अप्रैल 2024 में एक और दिन ट्रेंडिंग बंद रहेगी. 17 अप्रैल को देश भर में रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में इस दिन BSE और NSE दोनों बंद रहेंगे. अप्रैल 2024 में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को शामिल कर लिया जाए तो कुल 10 दिन शेयर मार्केट बंद रहने वाले हैं और केवल 20 दिन ही कारोबार होगा.


2024 में इतने दिन शेयर मार्केट रहेंगे बंद



  • 11 अप्रैल, 2024- ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के मार्केट में कारोबार नहीं होगा.

  • 17 अप्रैल, 2024- रामनवमी के कारण ट्रेंडिंग बंद रहेगी.

  • 1 मई, 2024- महाराष्ट्र दिवस के मार्केट बंद रहेगा.

  • 17 जून, 2024- बकरीद के कारण शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी.

  • 17 जुलाई, 2024- मुहर्रम के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.

  • 15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.

  • 2 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है.

  • 1 नवंबर, 2024- दिवाली के कारण शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी.

  • 15 नवंबर, 2024- गुरु नानक जयंती के कारण शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी.

  • 25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस के कारण मार्केट बंद रहने वाला है.


बैंक भी रहेंगे बंद


अगले हफ्ते केवल शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि बैंकों में भी छुट्टियों की भरमार है. बैंकों में 9 अप्रैल से छुट्टी का सिलसिला शुरू हो रहा है. मंगलवार को बैंकों में गुड़ी पड़वा, उगाडी, तेलुगु नव वर्ष, सजीबु नोगमपानबा (चेइराओबा) और प्रथम नवरात्रि  के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 10 अप्रैल बुधवार को रमजान (ईद-उल-फितर) के मौके पर केरल में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 11 अप्रैल को ईद के कारण लगभग पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. 13 अप्रैल को दूसरे शनिवार और 14 अप्रैल को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें-


Alexa की मदद से लड़की ने बच्ची को बचाया, आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब ऑफर